जिलाधिकारी ने जनमानस से स्वयं भी जागरूक रहते हुए कोविड-19 के विरूद्ध लड़ाई में योगदान देने का किया अनुरोध
आकाश ज्ञान वाटिका, रविवार, ११ अक्टूबर २०२०, देहरादून (जि.सू.का.)। जिलाधिकारी डाॅ० आशीष कुमार श्रीवास्तव ने कोविड-19 संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत जनमानस से सतर्कता बरतने तथा संक्रमण से बचाव हेतु अपनाये जाने वाले उपायों यथा सामाजिक दूरी का पालन एवं अनिवार्यतः मास्क का उपयोग करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 से घबराने की आवश्यकता नहीं है, किन्तु संक्रमण से बचाव हेतु जागरूक रहते हुए सार्वजनिक स्थानों, बाजारों, मण्डियों एवं विभिन्न आयोजन स्थलों पर मास्क का उपयोग एवं सामाजिक दूरी के नियम का पालन करने से संक्रमण से स्वयं एवं अपने परिजनों के साथ ही दूसरों को भी बचाया जा सकता है। उन्होंने जनमानस से स्वयं भी जागरूक रहते हुए अपने आस पड़ोस में रहने वाले व्यक्तियों को भी प्रेरित करते हुए कोविड-19 संक्रमण के प्रसार की रोकथाम हेतु शासन-प्रशासन द्वारा बताये जा रहे उपायों को अपनाते हुए कोविड-19 के विरूद्ध लड़ाई में योगदान देने का अनुरोध किया