जिलाधिकारी नैनीताल सविन बंसल ने केन्द्रीय विद्यालय प्रबंध समिति की ली बैठक
आकाश ज्ञान वाटिका, भीमताल/नैनीताल, ४ दिसम्बर, २०१९ (सूचना)। विकास भवन में केन्द्रीय विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक लेते हुए जिलाधिकारी सविन बंसल ने कहा कि उपजिलाधिकारी केन्द्रीय विद्यालय हेतु भीमताल में आंवटित भूमि की श्रेणी शीघ्र निर्धारण करें साथ ही तहसीलदार व कार्यदायी संस्था केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग आवंटित भूमि का संयुक्त निरीक्षण कर सीमा निर्धारित करते हुए बाउन्ड्री व स्थल का विकास करना सुनिश्चित करें।
केन्द्रीय विद्यालय जिला पंचायत के भवन में संचालित है विद्यालय में 433 छात्र-छात्राऐं अध्ययनरत हैं विद्यालय में 25 शिक्षक तैनात हैं। विद्यालय निर्माण हेतु 17.90 करोड़ की धनराशि स्वीकृत है तथा 20 लाख कार्यदायी संस्था को अवमुक्त किये गये हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि शीघ्र भूमि की सीमा निर्धारण करते हुए विद्यालय निर्माण कार्य प्रारम्भ किया जायेगा। उन्होंने चिकित्साधिकारी को विद्यालय के छा़त्र-छा़त्राओं का राष्ट्रीय बाल स्वास्थ कार्यक्रम (आरबीएसके) के अन्तर्गत नियमित स्वास्थ परीक्षण कराने के निर्देश दियें।
उन्होंने कहा कि संचालित विद्यालय के 02 जीणक्षीण कमरों की मरम्मत करायी जायेगी। उन्होंने कहा कि विद्यालय भूमि निर्धारण होने के बाद शीघ्र विद्यालय निर्माण कार्य प्रारम्भ किया जायेगा। निर्माण कार्यों की गुणवत्ता व समयबद्धता पर निगरानी रखने हेतु निगरानी समिति का गठन किया जायेगा।
बैठक में केन्द्रीय विद्यालय प्राचार्य पूनम पाण्डे ने विद्यालय की वार्षिक रिर्पोट, परीक्षा परिणाम व खेलकूद आदि की विस्तृत जानकारियाॅ दी। उन्होंने बताया कि विद्यालय में हाई-स्कूल तक विज्ञान वाणिज्य संकाय संचालित है मगर इन्टर में विद्यालय में कक्षा कक्ष व विज्ञान संकाय की स्वीकृति न होने के कारण वाणिज्य संकाय ही संचालित की जा रही है, उन्होंने बताया कि विद्यालय का इन्टर व हाई स्कूल के परिणाम शत-प्रतिशत रहा।
जिलाधिकारी श्री बंसल ने जिला पंचायत से केन्द्रीय विद्यालय से किराया न लेने हेतु स्वंय वार्ता करेंगे व पत्र भी लिखने के निर्देश भी दिये। उन्होंने विद्यालय के शारीरिक विकास हेतु स्कूल में कराटे शिविर लगाने के निर्देश खेल अधिकारी को दिये, साथ ही प्रोवेशन अधिकारी को केन्द्रीय विद्यालय में छात्राओं को सेनेटरी नेपकीन प्रशिक्षण व जानकारियां देने के निर्देश दिये। विद्यार्थीयों को शैक्षिक भ्रमण एरीज में कराने के निर्देश प्राचार्य को दिये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विनित कुमार, चिकित्सा अधिकारी डाॅ नवीन चन्द्र तिवारी, प्रोफेसर जीडी बिरला डाॅ संदेश त्रिपाठी, शाखा प्रबंधक एसबीआई भीमताल पंकज सिंह, अभिभावक सदस्य राजेन्द्र रैक्वाल, इंजीनियर पीडब्लूडी गोपाल वार्ष्णेय, एई पीडब्लूडी दिनेश सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश सांगुड़ी, अध्यापक सदस्य कशिका वर्मा, दीपिका पंत, प्रमु सिंह रावत, कपिल कुमार संगठन सहायक नितिन पंत, महेन्द्र राणा के आदि उपस्थित थे।