‘द ह्यूमनस राइट वेलफेयर एसोसिएशन’ द्वारा जिलाधिकारी सी. रविशंकर को “हरिद्वार रत्न” सम्मान से किया गया सम्मानित
- संस्था द्वारा जिलाधिकारी महोदय को एक ज्ञापन भी सौपा गया।
आकाश ज्ञान वाटिका, बुधवार, 9 दिसम्बर 2020, हरिद्वार। आज 9 दिसम्बर 2020 को मा० जिलाधिकारी सी. रविशंकर को कल, 10 दिसंबर मनाये जाने वाले “मानवाधिकार दिवस (Human Rights Day)” के उपलक्ष पर द ह्यूमनस राइट वेलफेयर एसोसिएशन (The Humans Right Welfare Association) द्वारा “हरिद्वार रत्न” से सम्मानित किया गया।
[box type=”shadow” ]संस्था द्वारा जिलाधिकारी महोदय को एक ज्ञापन भी सौपा गया।[/box]
जिलाधिकारी महोदय को सम्मानित करने में संस्था के राष्ट्रीय कन्वीनर डॉक्टर पूनम गुप्ता, राष्ट्रीय महासचिव अनु प्रकाश भारद्वाज एडवोकेट, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोज विश्नोई, राष्ट्रीय मुख्य उपाध्यक्ष तेज प्रकाश साहू, मीडिया प्रभारी राजेंद्र जिंदल, प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष अशरफ, चौधरी दलवीर सिंह एग्जीक्यूटिव मेंबर आदि उपस्थित रहे।
[box type=”shadow” ]मानवाधिकार दिवस (Human Rights Day) लोगों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से मनाया जाता है। मानव अधिकार दिवस प्रत्येक वर्ष 10 दिसंबर को विश्व भर में मनाया जाता है।
मानव अधिकारों का अभिप्राय “मौलिक अधिकार एवं स्वतंत्रता से है, जिसके सभी मानव प्राणी हकदार हैं।” अधिकारों एवं स्वतंत्रताओं के उदाहरण के रूप में जिनकी गणना की जाती है, उनमें नागरिक और राजनैतिक अधिकार सम्मिलित हैं जैसे कि जीवन और आजाद रहने का अधिकार, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और कानून के सामने समानता एवं आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक अधिकारों के साथ ही साथ सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेने का अधिकार, भोजन का अधिकार काम करने का अधिकार एवं शिक्षा का अधिकार आदि।[/box]
[box type=”shadow” ]ज्ञापन[/box]