सरकारी भूमि पर से अतिक्रमण हटाने को लेकर जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश
आकाश ज्ञान वाटिका, बुधवार, 30 सितम्बर 2020, देहरादून (जि.सू.का.)। जिलाधिकारी डाॅ० आशीष कुमार श्रीवास्तव ने वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम जनपद के सभी उप जिलाधिकारियों, तहसीलदारों और अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को सरकारी भूमि पर अतिक्रमण हटाने सम्बन्धित जरूरी दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने सभी अधिकारियों को तहसीलवार सरकारी भूमि के रिकार्ड की पंजिका बनाने के निर्देश दिये, जिसमें विभिनन श्रेणी की भूमि स्पष्ट दर्ज हो साथ ही रिकार्ड की सूचना, भूमि व्यवस्था अनुभाग को भी प्रेषित करने के निर्देश दिये। इसके अतिरिक्त समय-समय पर भूमि रिकार्ड से सम्बन्धित दी जाने वाली सूचनाओं को समय से और सही तरह से प्रेषित करते रहने को भी कहा।
जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को भी निर्देश दिये कि उनके अधीन जितनी सरकारी भूमि पर अतिक्रमण है उसको भी सम्बन्धित उप जिलाधिकारी और पुलिस विभाग के सहयोग से अतिक्रमण मुक्त करें। उन्होंने उप जिलाधिकारियेां को यह भी निर्देश दिये कि जिन पटवारी/लेखपालों के क्षेत्र में अतिक्रमण भूमि पाई जाती है उनसे अतिक्रमण का कारण पूछें तथा भूमि के अतिक्रमण के सम्बन्ध में उनकी किसी भी प्रकार की शिथिलता पाई जाने पर उन पर विभागीय कार्यवाई अमल में लाई जाय।
इस दौरान बैठक में विभिन्न क्षेत्रों के उप जिलाधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, तहसीलदार आदि उपस्थित थे।