जिलाधिकारी डाॅ० आशीष कुमार श्रीवास्तव द्वारा अन्नपूर्णा वेयर हाउस का निरीक्षण किया गया
आकाश ज्ञान वाटिका। शुक्रवार, 3 अप्रैल 2020, देहरादून (जि.सू.का.)। कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत जरूरतमदों/प्रभावितों हेतु जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई जा रही खाद्य सामग्री को रखने एवं आंवटित करने हेतु बनाये गये अन्नपूर्णा वेयर हाउस का आज जिलाधिकारी डाॅ० आशीष कुमार श्रीवास्तव द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अन्नपूर्णा वेयर हाउस में कार्य कर रहे श्रमिकों से उनके स्वास्थ्य एवं उपलब्ध कराये जा रहे भोजन के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी, जिस पर श्रमिकों द्वारा बताया गया कि उन्हें उनके निवास पर समुचित मात्रा में भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये कि जरूरतमदों एवं प्रभावित परिवारों को अन्नपूर्णा राशन उपलब्ध कराया जाय तथा वितरण हेतु पूर्व में ही पर्याप्त मात्रा में अन्नपूर्णा राशन पैकेट तैयार कर लिये जाय। उन्होंने अन्नपूर्णा वेयर हाउस में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखते हुए निरन्तर सेनिटाइजेशन का कार्य भी सम्पादित करवाने, खाद्य सामग्री के वितरण का लेखा-जोखा रखने, के निर्देश भी सम्बन्धित अधिकारियों को दिये।