कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं प्रभावी नियंत्रण हेतु जिलाधिकारी डा० आशीष कुमार श्रीवास्तव ने सम्बंधित अधिकारियों के साथ की वर्चुअल बैठक
आकाश ज्ञान वाटिका, 27 मई 2021, गुरुवार, देहरादून(जि.सू.का.)। कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं प्रभावी नियंत्रण हेतु जिलाधिकारी डा० आशीष कुमार श्रीवास्तव ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्य चिकित्साधिकारी, समस्त उप जिलाधिकारियों सहित विभिन्न नोडल अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की।
जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि पुलिस क्षेत्राधिकारी से समन्वय करते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा भेजी जा रही सैम्पलिंग टीमों को बैरिकेटिंग पर सहयोग करते हुए अनावश्यक घूम रहे व्यक्तियों के सैम्पल प्राप्त किए जायें। इसके साथ ही उन्होंने समस्त एमओआईसी को ग्रामीण क्षेत्रों के लिए शिड्यूल बनाते हुए सैम्पलिग करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने एमओआईसी सहसपुर को ग्राम पुरोहित वाला में सैम्पलिंग टीम भेजकर सैम्पल करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला सर्विलांस अधिकारी एवं समस्त एमओआईसी को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत टीकाकरण का शिड्यूल बनाकर टीकाकरण कार्य सम्पादित करने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए टीकारण हेतु मोबाईल वैन भेजकर विभिन्न क्षेत्रों में टीकाकरण कार्य में तेजी लाएं। साथ ही उन्होंने दिव्यांगजनों एवं जेल परिसर में रह रहे कैदियों एवं स्टाॅफ को प्राथमिकता के आधार पर सैम्पलिंग करवाने को कहा। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया आईवरमैक्टिन दवा की आपूर्ति पूर्ण करते हुए जनपद के नगर निगम क्षेत्रों में यथाशीघ्र आईवरमैक्टिन दवाओं का वितरण किया जाए।
कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं प्रभावी नियंत्रण हेतु जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत प्रभावी कदम उठाने, कंटेनमेंट जोन में प्रभावी सर्विलांस, बाजारों एवं सार्वजनिक स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क का उपयोग, कराने, एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक करने वाले होर्डिंग, पोस्टर, बैनर सार्वजनिक स्थानों, बाजारों में प्रदर्शित चस्पा के साथ ही निरन्तर जागरूकता कार्यक्रम संचालित करने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर निगम देहरादून एवं ऋषिकेश सहित समस्त नगर पालिका परिषदों के अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत साफ-सफाई के साथ ही निरन्तर सेनिटाईजेशन एवं फाॅगिंग कराने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने जनमानस से अपील की है कि कोविड-19 वायरस के संक्रमण से जागरूक रहें तथा इसकी रोकथाम हेतु शासन-प्रशासन द्वारा बताये जा रहे उपायों को अपनाते हुए आस पड़ोस में भी लोगों कोविड संक्रमण से बचाव के तरीके अपनाने हेतु जागरूक करें। सार्वजनिक स्थानों, बाजारों में फेशकवर मास्क का उपयोग के साथ ही सामाजिक दूरी का पालन करें, हाथों को बार-बार साबुन से धोयें और सेनिटाइजर का उपयोग करें तथा लक्षण महसूस होने पर तुरन्त चिकित्सक से सम्पर्क करें।
जिलाधिकारी ने अवगत कराया है कि नगर निगम देहरादून, ऋषिकेश एव नगर पालिका परिषद क्षेत्रान्तर्गत चिन्हित स्थलों को औषधि वितरण केन्द्र के रूप में अधिसूचित करते हुए प्रभावित व्यक्तियों को औषधि किट उपलब्ध कराए जाने हेतु नोडल अधिकारी/सह नोडल अधिकारी नामित किए गए है, जिनमें नगर निगम देहरादून के लिए वरिष्ठ नगर अधिकारी डाॅ० आर.के. सिंह, नगर निगम ऋषिकेश के लिए नगर आयुक्त नरेन्द्र कुरियाल, नगर पालिका परिषद मसूरी के लिए अधिशासी अधिकारी आशुतोष, नगर पालिका परिषद विकासनगर के लिए अधिशासी अधिकारी बी.एल. आर्य, नगर पालिका परिषद हरर्बटपुर के लिए अधिशासी अधिकारी सुरेन्द्र कुमार तथा नगर पालिका परिषद डोईवाला के लिए अधिशासी अधिकारी विजय पी.एस. चैहान को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। जनपद के विभिन्न विकासखण्ड क्षेत्रान्तर्गत एन्टीजन सैम्पल लिए गए, जिनमें कालसी में 250 में से 0 पाॅजिटिव, विकासनगर में 303 में से 02 पाॅजिटिव, सहसपुर में 101 में 02 पाॅजिटिव रायपुर में 39 में से 0 पाॅजिटिव तथा डोईवाला में 191 में 01 पाॅजिटिव चिन्हित हुए।