जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में किया ध्वजारोहण
आकाश ज्ञान वाटिका, 15 अगस्त, 2022, सोमवार, देहरादून। जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में ध्वजारोहण किया। जिलाधिकारी ने उपस्थित समस्त अधिकारियों/कार्मिकों एवं जनपद वासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनायें एवं बधाई दी। जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों एवं कार्मिकों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी को संकल्प लेना चाहिए कि अपने कर्तव्यों/दायित्वों का पालन पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी से करेंगे। उन्होंने कहा कि कलेक्ट्रेट में तैनात सभी अधिकारियों तथा कार्मिकों के कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण है जो आम जनमानस को प्रभावित करते हैं। ऐसे में सभी का दायित्व बनता है कि अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से पालन करते हुए राज्य तथा देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभायें।
जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने कहा कि “मा० प्रधानमंत्री जी तथा मुख्यमंत्री जी का उत्तराखंड राज्य को अग्रणी राज्य बनाने का जो लक्ष्य है उसे प्राप्त करने हेतु हम सभी को अपना योगदान देकर महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है।”
इस अवसर पर अपर नगर मजिस्ट्रेट माया दत्त जोशी, मुख्य कोषाधिकारी रोमिल चौधरी, मुख्य व्यैक्तिक अधिकारी (जिलाधिकारी) बीरेन्द्र सिंह सहित कलेक्ट्रेट परिसर अवस्थित समस्त कार्यालयों के अधिकारी एवं कार्मिक तथा सूचना विभाग के कार्मिक उपस्थित रहे।