जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जनता मिलन कार्यक्रम के तहत सुनी जनता की समस्यायें
इस मौके पर 60 शिकायतें/अनुरोध पत्र दर्ज किए गए
जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए समयान्तर्गत निस्तारित करना सुनिश्चित करें
आकाश ज्ञान वाटिका, 28 अगस्त 2023, सोमवार, टिहरी गढ़वाल। जनता मिलन कार्यक्रम के तहत जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सोमवार को जिला सभागार, नई टिहरी में जनता की समस्यायें सुनी। इस मौके पर 60 शिकायतें/अनुरोध पत्र दर्ज किए गए, जो पुनर्वास, समाज कल्याण, लोक निर्माण विभाग, पेयजल, नगरपालिका आदि अन्य विभागों से संबंधित रही।
जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए समयान्तर्गत निस्तारित करना सुनिश्चित करें। साथ ही अधिक से अधिक फिल्ड विजिट करने, कार्यालयों में निरीक्षण पंजिका बनाकर अपने अधीनस्थ कार्यालयों में निरीक्षण करने तथा माह अप्रैल से अगस्त, 2023 तक समस्त कार्यक्रमों के अन्तर्गत कुल भ्रमण/दर्ज शिकायतें/संदर्भित पत्र एवं निस्तारण की सूचना गूगल सीट में भरने के निर्देश दिए गए।
इस दौरान सीएम हेल्पलाइन, जिला योजना/राज्य सेक्टर, ई-ऑफिस, अपणू स्कूल अपणू प्रमाण, पीएम स्वनिधि, पीएम आवास, जल जीवन मिशन, 20 सूत्रीय कार्यक्रम, केसीसी एवं ईकेवाईसी आदि कार्यक्रमों की समीक्षा भी की गई। जिलाधिकारी ने सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज शिकायतों में से निस्तारित की गई शिकायतों से शिकायतकर्ता संतुष्ट हैं कि नहीं, यह देखने के लिए क्रॉस चेक किया गया, शिकायतकर्ता सुन्दर सिंह रावत प्रतापनगर से फोन कॉल कर वार्ता की गई तथा शिकायत के संबंध में जानकारी ली गई, उन्होंने बताया कि उनके पास संबंधित अधिकारी का फोन कॉल आया था और वह शिकायत के निस्तारण से संतुष्ट है। जिला योजना/राज्य सेक्टर योजना के अन्तर्गत समीक्षा करते हुए कम प्रगति वालें विभागों को कार्यों में प्रगति लाते हुए समयान्तर्गत धनराशि व्यय करने के निर्देश दिये गये। सभी विभागों को दैवीय आपदा से हुई क्षति के इस्टीमेट बनाकर टेंडर करने तथा प्राक्कलन 31 अगस्त, 2023 तक उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।
जनता मिलन कार्यक्रम में ग्राम दिखोल गाँव निवासी सत्येन्द्र सिद्धु ने अवगत कराया कि एनएच-94 चौड़ीकरण के कारण उनके मकान को क्षति पहुँची है, जिस पर उपजिलाधिकारी टिहरी को आपदा अधिनियम के सुसंगत प्रावधानों के अन्तर्गत नियमानुसार कार्यवाही कर एक सप्ताह में अवगत कराने के निर्देश दिये गये। ग्राम कोट निवासी विशनदेई ने बरसात से अपने आवासीय भवन टूट जाने के कारण पीएम आवास योजना का लाभ दिए जाने की माँग की, इस पर एसडीएम टिहरी और डीडीएमओ को प्रकरण आपदा से संबंधित होने के कारण जानकारी प्राप्त कर आज ही रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।
ग्राम भेलुन्ता प्रतापनगर के चंद्रमणि जोशी ने आवासीय मकान एवं गौशाला टूटने की शिकायत की गई, जिस पर एसडीएम को आपदा से सहायतार्थ नियमानुसार जाँच उपरान्त आवश्यक कार्यवाही करने तथा डीडीओ/बीडीओ को गौशाला की जाँच करने व आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये। इसके साथ ही मंजगाँव-कालावन तेगना मोटर मार्ग की मरम्मत/डामरीकरण, कलावन तेगना-कद्दूखाल मोटर मार्ग निर्माण, पीएम आवास योजना के अन्तर्गत आवा दिये जाने, खेत, फल वृक्ष का प्रतिकर, ग्राम पंचायत गोठ की समस्याओं के निराकरण, भरण पोषण हेतु आर्थिक सहायता आदि प्रकरण/माँगें दर्ज किये गये, जिन्हें संबंधित विभाग को प्रेषित करते हुए तत्काल निस्तारित करने के निर्देश दिये गये।
इस मौके पर सीडीओ मनीष कुमार, आईएएस प्रशिक्षु आसीमा गोयल, डीएफओ पुनीत तोमर, एडीएम के.के. मिश्रा, डीडीओ सुनील कुमार, सीएमओ मनु जैन, डीईओ बेसिक वी.के. ढौंडियाल, डीटीडीओ अतुल भण्डारी, डीएसओ अरूण वर्मा, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी योगेन्द्र कुमार, एआरटीओ चक्रपाणि मिश्रा, एएमए जिला पंचायत संजय खण्डूड़ी, अधि०अभि० लोनिवि डी.एम.गुप्ता, डीओ पीआरडी पंकज तिवारी, एसडीएम आशीष घिल्डियाल, जिला आबकारी अधिकारी कैलाश बिंजौला, डीडीएमओ बृजेश भट्ट सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।