जनपद के समस्त पशुपालक व मत्स्यपालक को किसान क्रेडिट कार्ड से किया जाए लाभान्वित : जिलाधिकारी नैनीताल
आकाश ज्ञान वाटिका, 29 सितम्बर 2022, गुरुवार, नैनीताल। कृषि विभाग द्वारा जारी किसान क्रेडिट कार्ड से जनपद के पशुपालक व मत्स्यपालक भी जुड़ कर अधिकतम लाभ ले सके, इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा की। वर्तमान में पशुपालन विभाग द्वारा पशुपालकों के किसान क्रेडिट कार्ड हेतु न्यायपंचायत वार शिविर का आयोजन किया जा रहा है तथा आतिथि तक 2069 किसान क्रेडिट कार्ड पंजीकृत कर लिए है।
वीसी में जिलाधिकारी ने मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी व मत्स्य विभाग को निर्देशित किया है कि जनपद के समस्त पशुपालक व मत्स्यपालक को किसान क्रेडिट कार्ड से लाभान्वित किया जाए। इसके लिए कृषि, पशुपालन , सहकारिता व बैंक आपसी समन्वय से कार्य करे जिससे अधिक से अधिक किसान क्रेडिट कार्ड निर्गत किये जा सके। जिलाधिकारी ने कहा कि 15 दिन बाद पुनः केसीसी की समीक्षा की जाएगी। इस अवसर पर सीडीओ डॉ संदीप तिवारी, सीवीओ डॉ बी एस जंगपांगी, लीड बैंक अधिकारी बी एस चौहान सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।