लोगों के प्रति संजीदा जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल ने संभावित आपदाओं से प्रभावितों को निजात दिलाने की शुरू की कवायद
जिलाधिकारी ने दूरस्थ क्षेत्रों में स्थानीय लोगों को प्रशिक्षण करने की कवायद शुरू कर दी है।
आकाश ज्ञान वाटिका, 17 दिसम्बर 2022, शनिवार, नैनीताल। गौरतलब है कि विगत वर्षाें की आपदा को देखते हुए, लोगों के प्रति संजीदा जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने भविष्य में आने वाली आपदा से प्रभावित लोगों को निजात दिलाने की कवायद शुरू की। आपदा के समय राहत बचाव सबसे पहले स्थानीय लोगों द्वारा शुरू किया जाता है। इसके लिए जिलाधिकारी ने दूरस्थ क्षेत्रों में स्थानीय लोगों को प्रशिक्षण करने की कवायद शुरू कर दी है। जिसके लिए ग्राम पंचायत स्तर पर समस्त दैवीय आपदा के उपकरण भी उपलब्ध कराए जायेंगे।
जिलाधिकारी ने कहा आपदा एक जो ऐसी ताकतों द्वारा घटित होती है जो मानव-नियंत्रण में नहीं होती है। वह थोड़े समय में बिना चेतावनी के घटित होती है। जिससे बड़े पैमाने पर जानमाल का नुकसान होता है। हमें इससे निपटने के लिए आपाताकालीन सेवाओं की अपेक्षा अधिक प्रयत्न करने पडेंगे। इसके लिए हमें ग्राम स्तर पर लोगों को ट्रेंनिग देना निहायत जरूरी हो गया है। उन्होंने कहा आपदा आने से सर्वप्रथम प्रभावित क्षेत्रों में वहाँ निवास कर रहे लोग ही पहुँचते हैं। इसके लिए हमें जनपद के दूरस्थ आपदा ग्रस्त क्षेत्र के लोगों को अधिक से अधिक संख्या में आपदा से जानमाल का बचाव हेतु ट्रेनिंग देना जरूरी हो गया है। ग्राम पंचायत स्तर पर लोगों को ट्रेनिंग के दौरान सूचनातंत्र सुदृढ़ करना, कमजोर बिन्दुओं को चिन्हित कर आपदा प्रबंधन लक्ष्यों का परिपालन करना एवं राहत कार्य कर प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थान पहुँचाना मुख्य लक्ष्य होना चाहिए।
जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने इसके लिए जनपद के सभी आपदा ग्रस्त क्षेत्रों के उपजिलाधिकारी को निर्देश दिये है कि क्षेत्र के संवदेनशील व अतिसंवेदनशील आपदा के दृष्टि से दूरस्थ क्षेत्रों का भ्रमण कर स्थान चिन्हित करने, लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिये है। उन्होंने कहा आपदा से बचाव हेतु प्रशासन के साथ ही आम नागरिक की सहभागिता बेहद जरूरी है, तभी हम अपने मुकाम में कामयाब हो सकते हैं।