डीआईजी अरुण मोहन जोशी व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए सड़क पर उतरे – अव्यवस्थायें देख अधिकारीयों को लगाई फटकार
आकाश ज्ञान वाटिका, देहरादून, 9 अप्रैल 2020 (सू.ब्यूरो))। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद गुरुवार को देहरादून के जिलाधिकारी और डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया। डीआईजी अरुण मोहन जोशी व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए घंटाघर/पल्टन बाजार पहुँचे। इस दौरान घंटाघर स्थित पलटन बाजार में एक व्यापारी की दुकान खुली हुई थी और दुकान में सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन भी सीधे तौर पर किया जा रहा था। उसमें सोशल डिस्टेंसिंग हेतु न तो गोले बने थे और दुकान पर जागरूकता हेतु कोई बोर्ड भी नहीं लगा हुआ था। इस पर डीआईजी ने लापरवाही बरतने वाले पुलिस अधिकारियों को फटकार लगाई।
डीआईजी ने तत्काल मौके पर क्षेत्राधिकारी और दूसरे अधिकारियों को बुलाकर कड़ी फटकार लगाई। डीआईजी ने न केवल दुकान को तत्काल बंद करने के आदेश दिए, बल्कि सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन रहे दुकान मालिक के खिलाफ भी कार्रवाई करते हुए चालान काटा।
व्यवस्थाओं को सही करने एवं हर क्षेत्र में अनुशासन बनाये रखने हेतु डीआईजी अरुण मोहन जोशी का यह अंदाज़ सराहनीय है।
[box type=”shadow” ]
[/box]