पेट्रोल और डीजल की कीमतों में देखने को मिली गिरावट
आकाश ज्ञान वाटिका। लगातार चौथे दिन यानी शुक्रवार को भी पेट्रोल की कीमतों में ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कोई बढ़ोत्तरी नहीं की है। हालांकि, डीजल की कीमतें दिल्ली में 10 पैसे प्रति लीटर और मुंबई में 11 पैसे प्रति लीटर कम हुई हैं। दिल्ली में पेट्रोल 73.27 रुपये प्रति लीटर और डीजल 66.31 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
मुंबई की बात करें तो यहां पेट्रोल की कीमत शुक्रवार को 78.88 रुपये प्रति लीटर और डीजल 69.50 रुपये प्रति लीटर है। बेंगलुरु में पेट्रोल 75.52 रुपये प्रति लीटर और डीजल 68.51 रुपये प्रति लीटर है।
दिल्ली से सटे गुरुग्राम में पेट्रोल 73.09 रुपये और डीजल 65.54 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं, नोएडा में पेट्रोल 74.89 रुपये प्रति लीटर और डीजल 66.57 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
कोलकाता में डीजल 10 पैसे सस्ता हुआ है और यह 68.67 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। कोलकाता में पेट्रोल की कीमत शुक्रवार को 75.92 रुपये प्रति लीटर है। चेन्नई में डीजल 11 पैसे सस्ता हुआ है और यह 70.04 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
भारत में पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमत क्रूड ऑयल की वैश्विक कीमत और रुपया-अमेरिकी डॉलर के विनिमय दर के आधार पर तय किया जाता है। भारत अपनी कुल जरूरत का लगभग 80 फीसद क्रूड ऑयल का आयात करता है। गुरुवार को डॉलर के मुकाबले रुपय 27 फीसद की तेजी के साथ 71.16 के स्तर पर बंद हुआ था।