डेंगू मलेरिया उन्मूलन अभियान तहत आज जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण टीम द्वारा भगवंतपुर क्षेत्र में 79 घरों का निरीक्षण किया गया
आकाश ज्ञान वाटिका, सोमवार, 7 सितम्बर, 2020, देहरादून (जि.सू.का.)। जिलाधिकारी डॉ० आशीष कुमार श्रीवास्तव द्वारा जनपद में प्रभावी डेंगू मलेरिया उन्मूलन अभियान चलाये जाने हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में आज जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण टीम द्वारा भगवंतपुर क्षेत्र में 79 घरों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के 4 घरों में मच्छर का लार्वा पाया गया तथा 241 कंटेनर की जांच करने पर 11 कंटेनर में मच्छर का लार्वा पाया गया, जिसे टीम द्वारा मौके पर ही नष्ट किया गया। डेंगू मलेरिया अभियान के दौरान जनमानस को डेंगू के बारे में जानकारी दी गई तथा उससे बचने के उपाय बताए गए क्षेत्र में डेंगू ,मलेरिया एवं कोरोना वायरस के पंपलेट वितरित किए गए तथा प्रमुख स्थानों पर डेंगू के साईन बोर्ड लगाए गए, जिससे जनसामान्य को स्वास्थ शिक्षा मिल सके तथा डेंगू जैसी महामारी से लोगों को बचाया जा सके। विगत वर्ष 7 सितंबर 2019 तक जनपद देहरादून में 780 डेंगू एलाइजा धनात्मक रोगी पाए गए थे। इस वर्ष अभी तक जनपद में कहीं पर भी डेंगू एलाइजा धनात्मक रोगी नहीं पाए गए हैं। आशा कार्यकर्तियो के द्वारा क्षेत्र में लगातार भ्रमण किया जा रहा है मच्छर का लार्वा पाए जाने पर उसे मौके पर ही नष्ट किया जा रहा है।