उत्तरकाशी का प्रतिनिधिमंडल जिला अधिकारी उत्तरकाशी, उप जिला अधिकारी भटवाड़ी, मुख्य शिक्षा अधिकारी एवं जिला शिक्षा अधिकारी से मिला
आकाश ज्ञान वाटिका, 7 मई 2022, शनिवार, उत्तरकाशी। कल दिनांक 6.5.2022 को रा शि संघ जनपद उत्तरकाशी का एक प्रतिनिधिमंडल जिला अधिकारी उत्तरकाशी, उप जिला अधिकारी भटवाड़ी मुख्य शिक्षा अधिकारी उत्तरकाशी एवं जिला शिक्षा अधिकारी उत्तरकाशी (बेसिक) से मिला। जिसमें शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए वार्ता की गई है। जिसमें मुख्य रूप से विद्यालयों के कोटि करण में विसंगति, शीत कालीन अवकाश मे विधान सभा चुनाव संपन्न कराने वाले शिक्षकों को उपार्जित अवकाश एवं बोर्ड परीक्षा 2022 के मूल्यांकन में मूल्यांकन करने वाले शिक्षक/शिक्षिकाओं एवं कर्मचारियों को (जो राजकीय अवकाश) को प्रतिकर अवकाश देय किए जाने हेतु वार्ता की गई है।
जिला अधिकारी महोदय के द्वारा ये विश्वाश दिया गया है कि यथा शीघ्र विद्यालयों का कोटि करण सही करवा कर (जो भी विसंगतियां है) समिति अपना अनुमोदन देगी तथा मुख्य शिक्षा अधिकारी उत्तरकाशी महोदय के द्वारा भी शिक्षकों की सभी समस्याओं का समाधान /निस्तारण के लिए सभी पटल प्रभारी को निर्देशित किया गया है। उप जिला अधिकारी महोदय भटवाड़ी से मुलाकात कर उन्हें अवगत कराया कि विकास खंड भटवाड़ी के शिक्षकों का माह अप्रैल 2022 का वेतन अद्यतन तिथि तक भी आहरित नहीं हुआ है, जिसके लिए उप जिलाधिकारी द्वारा तत्काल वेतन आहरण का विश्वास दिलाया और कहा कि अगले माह से वेतन आहरण में कोई दिक्कत नहीं आयेगी।
प्रतिनिधि मंडल में रा शि संघ उत्तरकाशी के जिलाध्यक्ष राकेश चंद रमोला, जिला मंत्री धीरेन्द्र भंडारी, ब्लॉक अध्यक्ष नौगाँव अवतार चौहान, पूर्व जिला मंत्री उपेंद्र भंडारी, नरेश रावत, उतम सिंह नेगी आदि शिक्षक/शिक्षिकाएं थी।