भाजपा स्वर्गाश्रम मंडल के प्रतिनिधिमंडल ने की मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से मुलाकात
आकाश ज्ञान वाटिका, 26 जून 2021, शनिवार, ऋषिकेश। भारतीय जनता पार्टी स्वर्गाश्रम मंडल के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने स्वर्गाश्रम स्थित नगर पंचायत के पूरे क्षेत्र को प्राधिकरण से मुक्त करने की मांग भी उठाई है। सीएम ने उनकी मांगों पर उचित कार्रवाई का आश्वासन भी दिया।
स्वर्गाश्रम मंडल के अध्यक्ष गुरुपाल बत्रा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। इसमें लक्ष्मण झूला स्वर्गाश्रम स्थित नगरपंचायत क्षेत्र के पूरे क्षेत्र जिसमें, धोतिया, किरमोला, जौंक आदि क्षेत्र की पहाड़ी भौगोलिक स्थिति को देखते हुए प्राधिकरण के दायरे से मुक्त करने की मांग की गई।
इसके साथ ही प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि गरुड़ चट्टी में अवैध रूप से प्रस्तावित शराब के ठेके को उसके पूर्व निर्धारित स्थान पर स्थांतरित किया जाए। इसका संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री ने तुरंत जिलाधिकारी पौड़ी को फोन के माध्यम से दोनों मांगों के निस्तारण के निर्देश दिए। मंडल अध्यक्ष ने बताया कि अन्य मांगों के संबंध में मुख्यमंत्री ने जल्द ही उचित कार्यवाही करने का आश्वासन भी दिया। प्रतिनिधिमंडल में त्रिवेंद्र नेगी, अशोक अग्रवाल, हरिओम वर्मा शामिल रहे।