दिव्य प्रेम सेवा मिशन की देहरादून ईकाई गठित, ‘लक्ष्मी प्रसाद जयसवाल संरक्षक तो सतेन्द्र सिंह को जिला संयोजक की जिम्मेदारी’
आकाश ज्ञान वाटिका, शनिवार, 24 अगस्त 2024, देहरादून। राजधानी देहरादून के चकराता रोड स्थित आई.टी.एम. इन्स्टीट्यूट में राष्ट्रीय स्तर की समाजसेवी संस्था दिव्य प्रेम सेवा मिशन की देहरादून ईकाई की अहम बैठक हुई।
इस अवसर पर अपने असाधारण सामाजिक कार्यों से पूरे देशभर में विशेष पहचान बना चुके अशीष गौतम के मार्गदर्शन में इस बैठक में देहरादून ईकाई के लिये पदाधिकारियों और सदस्यों का चयन किया गया।
बता दें कि संस्था के संस्थापक अशीष गौतम ने देहरादून संरक्षक के तौर पर लक्ष्मी प्रसाद जयसवाल, संयोजक के तौर पर सतेन्द्र सिंह, उप संयोजक के तौर पर अनिल मिश्रा, कोषाध्यक्ष हेतु ओंकार त्रिपाठी का नाम प्रस्तावित किया तो वही 20 कार्यकारणी सदस्य भी चूने गए।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अशीष गौतम ने कहा कि दिव्य प्रेम सेवा मिशन जिस तरह से 28 परकल्पों के मध्यम से सेवा कार्य कर रही है, उसकी जितनी सराहना की जाए वह कम है। साथ ही उन्होंने संस्थापक अशीष गौतम को भरोसा दिलाते हुये कहा कि देहरादून की ईकाई भी इन सभी सामाजिक और धार्मिक गतिविधियों को पूरे ऊर्जा और उमंग से करेगी।
इस दौरान राज किशोर जैन, स्वपनिल सिन्हा, संदीप कुमार, राज बहादुर थापा, एस०पी० सिंह, पूनम सिंह, सुभाष वर्मा, सुरेन्द्र नौटियाल, के०के०सिंह, प्रवीण त्रिपाठी, नरेन्द्र लाल, मुकेश यादव, अरुण कुमार राठौर, सुनील कुमार, मनीष प्रजापति, राकेश शर्मा, मनीष कुमार, रान्जुल कुमार तथा विवेक श्रीवास्तव को सदस्य नामित किया गया है।