आकाश ज्ञान वाटिका, 6 मई 2020, बुधवार। बुरोओफ ब्यूरो ऑफ़ आउटरीच & कम्युनिकेशन, मिनिस्टरी ऑफ़ इनफार्मेशन एंड ब्राडकास्टिंग, सूचना भवन दिल्ली द्वारा एडवाइजरी जारी कर, माह अप्रैल के न्यूज़ पेपर्स के अंकों को प्रेस इनफार्मेशन ब्यूरो (PIB) में जमा करने की तिथि अगले आदेशों तक आगे बढ़ा दी गई है।
विदित रहे कि जो भी समाचार पत्र या पत्रिकायें डी.ए.वी. द्वारा इम्पैनलल्ड (सूचीबद्ध) हैं, उनके प्रकाशन के नियमितता (regularity) की पुष्टि हेतु पिछले माह के अंकों की एक एक कॉपी वर्तमान माह की 1 से 15 तिथि के बीच टोकन के साथ PIB कार्यालय में जमा करनी होती है।
एडवाइजरी के अनुसार लॉकडाउन समयावधि में डी.ए.वी. द्वारा सूचीबद्ध किसी समाचार पत्र या पत्रिका नियमितता ब्लॉक नहीं की जाएगी।
[box type=”shadow” ]