डेंगू-मलेरिया के रोकथाम हेतु जनपद में सप्ताह में दो दिन बुघवार एवं शनिवार को चलाया जायेगा अभियान
आकाश ज्ञान वाटिका, मंगलवार, 9 जून 2020, देहरादून (जि.सू.का.)। जिलाधिकारी डाॅ० आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि आगामी वर्षाकाल में डेंगू-मलेरिया के प्रकोप होने की सम्भावना के दृष्टिगत इसकी रोकथाम हेतु जनपद में सप्ताह में दो दिन बुघवार एवं शनिवार अभियान चलाया जायेगा। जिलाधिकारी ने बताया कल जनपद में प्रातः 8ः30 बजे से 9ः30 बजे के बीच में अभियान चलाया जायेगा, इस अभियान के अन्तर्गत जनपद में घरों, नर्सरी, वर्कशाॅप, वेडिंग प्वांइट्स, कार्यालय के आसपास पानी इकट्ठा नहीं हों इसके लिए जनमानस को जागरूक करते हुए सहयोग प्राप्त किया जायेगा। जिलाधिकारी ने सभी जनपद वासियों से अनुरोध किया कि वे वर्षाकाल में अपने घरों के आसपास, गमलों, खाली बर्तनों में पानी इकठ्ठा न होने दें तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपनी घर-कालोनियों में पानी इकट्ठा न होने देने का अनुरोध किया। जिलाधिकारी ने आमजनमानस से इस अभियान से जुड़ने का अनुरोध किया ताकि जनपद में डेंगू-मलेरिया के प्रकोप के प्रसार को रोका जा सके।
जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि कोविड-19 संक्रमित व्यक्ति चिन्हित होने के फलस्वरूप बनाये गये कन्टेंमेंट जोन के समीप क्षेत्र जो बफर जोन कहलाता है, इसमें एक्टिव सर्विलांस का कार्य किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने बताया कि सर्विलांस के दौरान यदि किसी व्यक्ति में आईएलआई (फ्लू के लक्षण) प्रतीत होते हैं तो, प्रोटोकाॅल के अनुसार ऐसे व्यक्तियों के भी सैम्पल लिये जायेंगे।
आज दोपहर तक वायु सेवा के माध्यम से जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट पर पहुँचे प्रवासी 233 व्यक्तियों को स्वास्थ्य जाँच उपरान्त जनपद में प्रशासन द्वारा अधिग्रहित विभिन्न होटल में संस्थागत क्वारेंटीन किया गया है। इसी प्रकार जनपद के जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट से विभिन्न प्रदेशों के 292 व्यक्तियों को गंतव्यों हेतु भेजा गया। विज्ञप्ति जारी किये जाने तक काठगोदाम से देहरादून रेलवे स्टेशन पर 106 व्यक्ति पहुँचे। इसी प्रकार देहरादून रेलवे स्टेशन से दिल्ली हेतु 171 एवं काठगोदाम 362 व्यक्ति गये।
जनपद के विभिन्न चयनित स्थानों पर प्रशासन द्वारा अधिकृत 26 मोबाईल वैन के माध्यम से सस्ते दरों पर 213.00 क्विंटल फल-सब्जियों का विक्रय किया गया। आशुतोष नगर/बैराज रोड ऋषिकेश में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अन्तर्गत सरकारी सस्ता गल्ला की दुकानों के माध्यम से 526 उपभोक्ताओं को खाद्यान वितरित किया गया। जिला प्रशासन द्वारा बनाये गये विभिन्न कन्टेंमेंट जोन में दुग्ध विकास विभाग द्वारा आशुतोष नगर ऋषिकेश में 15 ली०, बैराज कालोनी में 20 ली०, आदर्श नगर जौलीग्रान्ट में 15 ली०, बीस बीघा कालोनी ऋषिकेश में 20 ली०, रेलवे कालोनी में 10 ली०, शिवाजी नगर में 15 ली०, मोतीचूर रायवाला में 10 ली०, सोलंकी मौहल्ला में 10 ली०, ई डब्लू एस कालोनी एमडीडीए मेें 15 ली०, सेवला कला में 20 ली०, संतोवाली गली में 10 ली०, डांडीपुर मौहल्ला में 10 ली०, खुड़बुड़ा मौहला में 15 ली०, ब्रहा्रम्पुरी में 15 ली०, गुरूरोड पटेलनगर में 10 ली०, नेगी तिराहा रेसकोर्स में 10 ली०, सर्कुलर रोड में 5 ली०, वसंत विहार क्षेत्र 10 ली०, सहित कुल 235 ली० दूध विक्रय किया गया।
जिला प्रशासन की टीम द्वारा स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से जनपद अन्तर्गत विकासखण्ड चकराता, विकासनगर, सहसपुर, रायपुर व डोईवाला एवं तहसील सदर में कुल 185 निराश्रित पशुओं जिसमें, 160 गौवंश एवं 25 अन्य पशुओं को चारा व पशु आहार उपलब्ध कराया गया।
कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के दृष्टिगत उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाॅ० ए.के. डिमरी, एवं जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी जी.सी कण्डवाल द्वारा रिजेन्टा रायवाला के 51, मार्टियर मिड-वे, नेपाली फार्म के 42 कार्मिकों सहित कुल 93 व्यक्तियों को प्रशिक्षण दिया गया।
जनपद में विभिन्न विकासखण्डवार मनरेगा कार्याें के अन्तर्गत आतिथि तक 1150 निर्माण कार्य प्रारम्भ किये गये, जिनमें 16700 श्रमिकों को सैनिटाईजेशन एवं सामाजिक दूरी का अनुपालन करवाते हुए उक्त कार्य में योजित कर रोजगार उपलब्ध कराया गया।
प्रधानमंत्री जनधन खाताधारकों द्वारा जनपद में विभिन्न बैंकों से 2880 लाभार्थियों द्वारा अपने जनधन खाते से धनराशि की निकासी की गयी।
कोविड-19 के संक्रमण के दृष्टिगत जिला आपदा परिचालन केन्द्र देहरादून में जन सहायता हेतु स्थापित कन्ट्रोल रूम में कुल 72 काॅल प्राप्त हुई हैं, जिनमें पास हेतु 64, मेडिकल हेतु 2, राशन हेतु 1 एवं 05 अन्य काल प्राप्त हुई।
जनपद में कोरोना वायरस से संक्रमण के प्रसार को रोके जाने के दृष्टिगत सोशल डिस्टेंसिंग रखते हुए निबन्धन कार्यालयों में आज जन सामान्य द्वारा कुल 132 लेख पत्रों का पंजीकरण (रजिस्ट्री) कराई गयी, जिससेे 101.41 ल़ाख का राजस्व प्राप्त हुआ।