केंद्रीय कर्मचारियों एवं पेंशनर्स के महंगाई भत्ते में 11 फीसदी की हुई वृद्धि
- अब कुल 28 फ़ीसदी महंगाई भत्ता (DA)
- प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में लिया गया फैसला
- लगभग 1.2 करोड़ केंद्रीय कर्मचारियों एवं पेंशनर्स को मिलेगा लाभ
- जनवरी 2020 में बढ़ाया गया 4%
- जुलाई 2020 में बढ़ाया गया 3%
- जनवरी 2021 में बढ़ाया गया 4%
आकाश ज्ञान वाटिका, 14 जुलाई 2021, बुधवार, दिल्ली। केंद्र सरकार द्वारा केंद्रीय कर्मचारियों एवं पेंशनर्स को दी जाने वाली मंहगाई भत्ते पर लगी रोक को आज हटा लिया गया है। कोविड-19 महामारी के चलते मंहगाई भत्ते पर जनवरी 2020 से रोक लगा दी गई थी।
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में महंगाई भत्ता पर लगी रोक को हटाने का फैसला लिया गया। अब 1 जनवरी 2020, 1 जुलाई 2020 और 1 जनवरी 2021 से लागू होने वाली तीनों किस्तों के रोक को हटा लिया गया है। तीनों किश्तों को मिलाकर 11% महंगाई भत्ता बढ़ाने का भी फैसला हुआ है। इसके साथ ही अब केंद्रीय कर्मचारियों एवं पेंशनर्स को 28% महंगाई भत्ता दिया जायेगा।
जुलाई 2021 से अभी फिर से मंहगाई भत्ते की इस साल दूसरी क़िस्त बढ़नी है लेकिन इसे लेकर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है। ऐसा माना जा रहा है कि जुलाई में मंहगाई भत्ते में 3% की वृद्धि हो सकती है।
केंद्रीय कर्मचारियों एवं पेंशनर्स को बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता सितम्बर माह से मिलना प्रारम्भ हो जायेगा।
विदित रहे कि महंगाई भत्ते में साल भर में दो बार वृद्धि होती है, पहली वृद्धि जनवरी में एवं दूसरी जुलाई में।