उत्तराखण्डताज़ा खबरेंस्वास्थ
प्रदेश में लागू कोविड कर्फ्यू की अवधि कुछ और रियायतों के साथ 29 जून तक बढ़ाई गई, संलग्न SOP का अवलोकन करें
आकाश ज्ञान वाटिका, 20 जून 2021, रविवार, देहरादून। कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के चलते प्रदेश में लागू कोविड कर्फ्यू की अवधि कुछ और रियायतों के साथ बढ़ाई गई है। उत्तराखंड में फिर 22 जून प्रातः 6:00 से 29 जून प्रातः 6:00 तक कोविड कर्फ्यू जारी रहेगा। अब दुकानें सप्ताह में पाँच दिन खुली रहेंगी, जबकि सप्ताहांत (शनिवार एवं रविवार) पर पूर्ण रूप से बंदी रहेगी।
- जनरल मर्चेंट, परचून इत्यादि दुकानें शनिवार एवं रविवार को छोड़ कर सप्ताह में 5 दिनों के लिये पूर्व समय की भाँति खोली जा सकेंगी।
- सरकारी और प्राइवेट दफ़्तर को 50 फीसदी कर्मचारियों की उपस्थिति में खोलने का निर्णय लिया गया। आवश्यक सेवाओं से सम्बंधित कार्यालय 100 फीसदी उपस्थिति के साथ खुले रहेंगे।
- इसके अलावा होटल, रेस्टोरेंट और बार को 50 फीसदी क्षमता के साथ खोलने का निर्णय लिया गया है।
- सरकार द्वारा चारधाम यात्रा को दो चरणों में खोलने का निर्णय लिया है। प्रथम चरण में एक जुलाई से बदरीनाथ धाम को चमोली जनपद के लिये, केदारनाथ धाम को रुद्रप्रयाग जनपद के लिये और गंगोत्री, यमुनोत्री धाम को उत्तरकाशी जनपद वासियों के लिए खोलने का निर्णय लिया गया है। दूसरे चरण में 11 जुलाई से उत्तराखंड राज्य वासियों के चारधाम यात्रा खुलेगी। चारधाम यात्रा के लिये आर.टी.पी.सी.आर. या एंटीजन या रेपिड टेस्ट जरूरी होगा।
- राज्य में प्रवेश के लिए अथवा मैदान से पहाड़ पर जाने के लिए आर.टी.पी.सी.आर. या एंटीजन या रेपिड टेस्ट जरूरी होगा।
विस्तृत जानकारी के लिए, उत्तराखंड शासन द्वारा जारी SOP का अवलोकन करें। SOP की कॉपी संलग्न है :
[box type=”shadow” ]