भारत सरकार ने बड़ा एलान : देश भर में 16 जनवरी से शुरू होगा कोविड-19 टीकाकरण अभियान
- पहले चरण में तीन करोड़ लोगों को लगेगा टीका
आकाश ज्ञान वाटिका, शनिवार, 9 जनवरी 2021, नई दिल्ली। भारत सरकार ने बड़ा एलान करते हुए कहा कि देश भर में 16 जनवरी से टीकाकरण अभियान शुरू कर दिया जाएगा। कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और अग्रिम पंक्ति के कर्मचारियों को प्राथमिकता दी जायेगी। इनकी संख्या लगभग 3 करोड़ होने का अनुमान लगाया गया है। वहीं इसके बाद 50 साल से ऊपर के लोगों को एवं 50 से कम उम्र के लोग जो गंभीर रूप से बीमार हैं उन्हें टीका लगाया जायेगा। इनकी संख्या करीब 27 करोड़ के आसपास है।
[highlight]”भारत एक नहीं, बल्कि दो ‘मेड इन इंडिया’ कोरोना वायरस टीकों के साथ मानवता की सुरक्षा के लिए तैयार है। वहीं दुनिया न केवल कोविड-19 से बचाव के लिए भारत के टीकों का इंतजार कर रही है बल्कि इस पर भी निगाह लगाए है कि कैसे वह विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान चलाता है।” : प्रधानमंत्री [/highlight]
विदित रहे कि इससे पहले प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कोरोना टीकाकरण को लेकर राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेशों की तैयारियों की समीक्षा के लिए एक उच्च-स्तरीय बैठक की। बैठक में कैबिनेट सचिव, प्रधान सचिव, स्वास्थ्य सचिव और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।