सरकार द्वारा कोरोना वायरस (कोविद-19) के संक्रमण के चलते राज्य में जन सामान्य, आवश्यक सेवाओं हेतु दिशा-निर्देश किये जारी
आकाश ज्ञान वाटिका। देहरादून, 5 अप्रैल 2020, सोमवार। आज पूरा देश कोरोना वायरस (कोविद-19) के संक्रमण से बचाव हेतु निरंतर प्रयासरत है। पुरे देश में 21 दिनों का लॉक डाउन जारी है। मा० प्रधानमन्त्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज कोरोना वायरस के खिलाफ इस जंग में पूरा देश एकजुट है। प्रधानमन्त्री के एक अपील पर, 5 अप्रैल 2020 रात्रि 9 बजे से 9 मिनट तक समस्त देशवासियों ने अपने-अपने घरों में दीपाक, मोमबत्ती एवं फ्लैशलाइट जलाकर अपनी एकजुटता का परिचय दिया।
उत्तराखण्ड के मुख्यमन्त्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने प्रधानमन्त्री के आह्वान पर अपने लाइट बंद कर आवास पर दीप प्रज्वलित किये तथा समस्त प्रदेश वासियों ने भी अपने अपने घरों दीपक जलाकर एकजुटता का सन्देश दिया।
मुख्यमन्त्री ने इस अवसर पर समस्त प्रदेशवासियों को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। प्रदेश की जनता लॉक डाउन का पालन करते हुए, शासन-प्रशासन द्वारा समय समय पर जारी दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन कर रही है।
सरकार द्वारा कोरोना वायरस (कोविद-19) के संक्रमण के चलते राज्य में जन सामान्य, आवश्यक सेवाओं जैसे वाहन चालकों, फ्रंट लाइन अधिकारियों/कर्मचारीगण, आवश्यक सेवाओं में नियुक्त होटल कर्मियों, दूध/परचून/अन्य दुकानदारों, फैक्ट्री/फार्मों कर्मचारियों, ट्रक ड्राइवर एवं वाहन मरम्मत वाले दुकानदारों हेतु दिशा-निर्देश जारी किये।
[box type=”shadow” ]
[/box]