लाॅकडाउन अवधि में सिविल सोसायटी व शासकीय विभागों द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यों के दृष्टिगत आज, 8 मई 2020 के कोरोना वाॅरियर
आकाश ज्ञान वाटिका, शुक्रवार, 8 मई 2020, देहरादून (जि.सू.का.)। जिलाधिकारी डाॅ० आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया कि लाॅकडाउन अवधि में सिविल सोसायटी व शासकीय विभागों द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यों के दृष्टिगत प्रतिदिन उत्कृष्ट कार्य करने वाले एक-एक कोरोना वाॅरियर चुने गये हैं।
[box type=”shadow” ]लाॅक डाउन अवधि में सिविल सोसायटी व शासकीय विभागों द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यों के दृष्टिगत आज, 8 मई 2020 के कोरोना वाॅरियर:
कोरोना वाॅरियर (सिविल सोसायटी से)
चर्चेस ऑक्सलरी फाॅर सोशल एक्शन, देहरादून
श्री सुशान्त अग्रवाल, निदेशक
लाॅक डाउन अवधि में कन्टेन्मेंट जोन में स्थित महिलाओं के
स्वास्थ्य एवं स्वच्छता हेतु 1700 सेनिट्री नेपकिन्स उपलब्ध कराये गये हैं।
कोरोना वाॅरियर (शासकीय विभाग से)
डाॅ० एन.एस. खत्री,
मेडिकल सुपरीटेंडेंट /नोडल अधिकारी (कोरोना),
दून मेडिकल कालेज देहरादून
लाॅक डाउन अवधि में दिये गये दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं
[/box]
सम्बंधित समाचार के लिए,
यहाँ क्लिक करें: https://akashgyanvatika.com/corona-warriors-of-7-may-2020/