उत्तराखण्डताज़ा खबरेंस्वास्थ
कोरोना वायरस से निपटने के लिए राज्य सरकार व स्वास्थ्य विभाग पूर्ण रूप से है तैयार
आकाश ज्ञान वाटिका। देहरादून, शुक्रवार, १३ मार्च, २०२० (सू. ब्यूरो)। उत्तराखंड सरकार व स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने हेतु पर्याप्त तैयारियाँ की जा चुकी हैं।
कोरोना वायरस हेतु तैयारियों का विवरण : 13 मार्च 2020
- कोरोना वायरस से निपटने के लिए राज्य सरकार व स्वास्थ्य विभाग पूर्ण रूप से तैयार है।
- वर्तमान तक उत्तराखंड राज्य में किसी भी कोरोना वायरस रोगी की पुष्टि नहीं हुई है।
- राज्य में पर्याप्त मात्रा में आइसोलेशन फेसिलिटी, औषधियां, मास्क एवं अन्य सामग्री उपलब्ध है।
- चिकित्सकों व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूर्ण रूप से प्रशिक्षित किया जा चूका है।
- सभी भारत नेपाल सीमा चौकियों में 8 जगहों, जनपद चम्पावत के बनबसा व टनकपुर में, जनपद पिथौरागढ़ के धारचूला, बलुआकोट, जौलजीवी, झूलाघाट व ड्यूरा में तथा जनपद उधमसिंह नगर के खटीमा से गुजरने वाले प्रत्येक व्यक्ति की स्क्रीनिंग की जा रही है। आतिथि तक उक्त जगहों पर 22968 लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है जिसमें कोई भी कोरोना संक्रमण संदिग्ध नहीं मिला है। प्रत्येक स्क्रीनिंग प्वाइंट पर मेडिकल टीम, एम्बूलैंस, इन्फ्रारेड थर्मोमीटर की व्यवस्था की गई है।
- राज्य में एयरपोर्ट अथॉरिटी से समन्वय बनाते हुए देहरादून, पन्तनगर व पिथौरागढ़ एयरपोर्ट पर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा यात्री स्क्रीन किये जा रहे हैं एवं आतिथि तक 41508 लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है जिसमें कोरोना वायरस के संदिग्ध लक्षण वाला कोई भी व्यक्ति नहीं पाया गया।
- 31 दिसंबर 2019 के बाद से चीन देश व अन्य प्रभावित देशों (हांगकांग, रिपब्लिक ऑफ़ कोरिया, जापान, इटली, थाईलैंड, सिंगापुर, ईरान, फ़्रांस, मलेशिया, स्पेन व जर्मनी) से आने वाले यात्रियों की सूची समय – समय पर भारत सरकार द्वारा चिन्हित जाँच केंद्रों में भेजे गए हैं जिनमें से 12 की रिपोर्ट कोरोना वायरस के लिए निगेटिव प्राप्त हुई है। इनमें से 10 जनपद देहरादून व 02 हरिद्वार से हैं। अन्य 05 की रिपोर्ट प्रतीक्षारत है। जिनमें से 04 देहरादून व 01 नैनीताल से है। उक्त सभी के स्वास्थ्य स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है व गम्भीरता के कोई लक्षण नहीं हैं।
- राज्य में समस्त प्रमुख चिकित्सालयों व मेडिकल संस्थानों में पृथक से आइसोलेशन वार्ड का निर्माण किया गया है व वर्तमान में 337 आइसोलेशन बेड विभिन्न चिकित्सालयों में कोरोना वायरस हेतु आरक्षित हैं।
इसके अतिरिक्त 06 जनपदों देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, उधमसिंह नगर, चम्पावत व पिथौरागढ़ में Quarantine Facility स्थापित की गई है। - किसी भी विदेशी यात्री की सुविधा के लिए राज्य के समस्त होटलों को एडवाइजरी जारी की गई है।
- सीमावर्ती क्षेत्रों में जागरूकता के लिए विशेष ग्राम सभा बैठकों का भी आयोजन किया गया।
- राज्य एवं जनपद स्तर पर रेपिड रिस्पॉन्स टीम (आर०आर०टी०) का गठन किया गया है तथा विकासखण्ड एवं ग्राम स्तर पर ए०एन०एम० व आशा कार्यकत्री, ग्राम प्रधान व ग्राम स्तरीय समिति के माध्यम से जन जागरूकता व प्रचार प्रसार किया जा रहा है।
- अधिक जानकारी के लिए राज्य एवं जनपद स्तर पर कण्ट्रोल रूम बनाया गया है जिसका टोल फ्री हेल्प लाइन नंबर 104 है।
[box type=”shadow” ]अपील
- कोरोना वायरस से निपटने के लिए राज्य सरकार पूर्ण रूप से तैयार है।
- किसी भी व्यक्ति को भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है।
- वर्तमान तक उत्तराखंड राज्य में किसी किसी भी कोरोना वायरस रोगी की पुष्टि नहीं हुई है।
- कोरोना वायरस संक्रमण से घबराने की आवश्यकता नहीं है।
- यदि आपने पिछले एक माह के दौरान कोई विदेश यात्रा की हो या अपने ही देश में किसी संक्रमित स्थान से यात्रा कर के आये हैं तो हेल्पलाइन नंबर 104 पर अवश्य सूचित करें।
- सामान्य प्रकार के सर्दी जुकाम से ग्रसित व्यक्ति को कोरोना संक्रमण से घबराने की आवश्यकता नहीं है।
कोरोना वायरस संक्रमण से बचने हेतु सतर्कता बरतें और निम्न सावधानियों का पालन आवश्यक है:
- खांसते या छींकते समय अपने मुँह एवं नाक को रुमाल या टिश्यू पेपर से ढकें। इस्तेमाल किया हुआ टिश्यू पेपर सुरक्षित डस्टबीन में दाल दें।
- हाथों को साबुन एवं पानी से अच्छी तरह धोयें।
- शिष्टाचार में हाथ न मिलायें, गले न लगें एवं अन्य संपर्क बढ़ने वाले कार्य न करें।
- सामूहिक समारोह एवं भीड़भाड़ वाले जगहों पर जाने से परहेज करें।
- अनावश्यक यात्रा से परहेज करें।
- बार-बार नाक, कान व मुँह को छूने से परहेज करें।
- बिना चिकित्सकीय परामर्श के दवाई नहीं लें।
- स्वस्थ व्यक्ति को मास्क की आवश्यकता नहीं है। [/box]
सम्बंधित ख़बर के लिए क्लिक करें:https://akashgyanvatika.com/dm-adesh-pradesh-12th-tak-ke-shikshan-sansthan-rahenge-bandh/