उत्तराखण्डताज़ा खबरेंस्वास्थ
कोरोना वायरस की दहशत – प्रदेश भर के १२वीं तक के सभी सरकारी एवं प्राइवेट स्कूल ३१ मार्च तक रहेंगे बंद
आकाश ज्ञान वाटिका। देहरादून, १२ मार्च, २०२० (बृहस्पतिवार)। चीन से शुरू हुए कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। विश्व के कई देशों, चीन, जापान, ईरान, इटली, अमेरिका आदि के साथ ही अब भारत में भी कोरोना वायरस की दहशत देखने को मिल रही है। कोरोना वायरस को लेकर दुनिया भर में मचे हाहाकार के बीच अब देश में भी सरकारी मशीनरी अलर्ट मोड आ गई है और सतर्कता बरतने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।
उत्तराखण्ड सरकार ने भी प्रदेश भर के १२वीं तक के सभी सरकारी एवं प्राइवेट स्कूलों को ३१ मार्च तक बंद रखने का निर्णय ले लिया है। बोर्ड परीक्षायें चलती रहेंगी। आज देर शाम को सचिव विद्यालयी शिक्षा उत्तराखंड, मीनाक्षी सुन्दरम ने एक पत्र जारी कर यह सूचना दी है।
विदित हो कि विश्व स्वास्थ संगठन (डब्ल्यू एच ओ) ने कोरोना वायरस को महामारी घोषित कर दिया है।