सराहनीय पहल : समाजसेवी व नौटियाल सर्जिकल के मालिक अशोक नौटियाल का कोरोना जन-जागरूकता अभियान जारी
[highlight]मास्क, सेनेटाइजर बाँटकर “दवाई भी और कड़ाई” का दे रहे संदेश[/highlight]
आकाश ज्ञान वाटिका, 28 जुलाई 2021, बुधवार, देहरादून। वर्तमान में कोरोना के आँकड़े भले ही कम हो गए हों लेकिन यह खत्म नहीं हुआ है। रोज नए मरीज सामने आ रहे हैं। दूसरी लहर में कोरोना महामारी के कारण हजारों लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। बड़ी संख्या में लोग अभी भी इस महामारी से पूरी तरह से ठीक नहीं हो पाये हैं। कोरोना महामारी के प्रति जागरूकता को लेकर उत्तराखंड में राज्य सरकार के आलावा कई सामाजिक संगठन, समाजसेवी लगातार निस्वार्थ भाव से लगातार कार्य कर रहे हैं। ऐसे ही एक समाजसेवी हैं नौटियाल सर्जिकल के मालिक अशोक नौटियाल।
अशोक नौटियाल पिछले 1 साल से लगातार आम जनमानस को कोरोना महामारी के प्रति जागरूक करने में लगे हुए हैं। मास्क और सेनेटाइजर बाँटकर वह लोगों को कोरोना गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन करने की बात कहते हैं। अशोक नौटियाल कहते हैं कि भले ही हमें दो वैक्सीन लग चुकी हो वाबजूद इसके हमें मास्क और सेनेटाइजर का इस्तेमाल लगातार करते रहना है। देहरादून में उत्तराखंड वेब मीडिया एसोसिएशन के कार्यालय पहुँचकर उन्होंने एसोएिशन के पदाधिकारियों को मास्क सेनेटाइजर दिए। जिसे उन्होंने जरूरतमंद लोगों तक पहुँचाने का आग्रह किया।
अशोक नौटियाल ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान उत्तराखंड वेब मीडिया एसोएिशन ने बड़ी संख्या में आम जनमानस की मदद की है। साथ ही लोगों को कोराना महामारी को लेकर भी जागरूक करने का काम किया है। इसके लिए पूरी टीम बधाई की पात्र हैं। इस मौके पर अध्यक्ष मनोज इष्टवाल, कोषाध्यक्ष राकेश बिजल्वाण, सह मीडिया प्रभारी आशीष नेगी, मोहन पुरोहित, अरूण पांडेय, अवधेश नौटियाल सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
अशोक नौटियाल ने बताया कि उनके नौटियाल सर्जिकल में सभी प्रकार के सर्जिकल आइटम बाजार मूल्य से कम दरों पर मिलते हैं। राज्य के पर्वतीय जनपदों में नौटियाल सर्जिकल द्वारा सर्जिकल आइटम सस्ती दरों पर लोगों को मुहैया कराये जाते हैं। अशोक नौटियाल कहते हैं कि अगर आपको कभी किसी प्रकार के सर्जिकल आइटम की जरूरत पड़े तो आप संपर्क कर सकते हैं।
[highlight]अशोक नौटियाल, नौटियाल सर्जिकल, संपर्क : मो० 9410703707, 8077153170[/highlight]