टिहरी के ताज होटल में कोरोना का कहर : अब तक मिले 83 कोरोना पॉजिटिव मामले, कंटेनमेंट जोन बनाने के आदेश जारी
आकाश ज्ञान वाटिका, 31 मार्च 2021, बुधवार, ऋषिकेश। टिहरी के होटल ताज में 15 मार्च से लेकर 28 मार्च तक 83 कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है, जिनमें 78 संक्रमित कर्मचारियों को मुनिकीरेती के गढ़वाल मंडल विकास निगम ऋषिलोक स्थित कोविड केयर सेंटर में रखा गया है। शेष पांच कर्मचारियों को उनके कर्मचारी आवास पर ही होम आइसोलेशन पर रखा गया है। होटल ताज के कर्मचारियों के बीच बढ़ रहे कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों को देखते हुए सभी कर्मचारियों की कोविड जांच की जा रही है। इस मामले में उप जिलाधिकारी नरेंद्र नगर युक्ता मिश्रा के निर्देश पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरेंद्र नगर फकोट के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. जगदीश चंद्र जोशी ने तहसील की टीम के साथ मंगलवार शाम करीब चार बजे कर्मचारी आवास क्षेत्र का मौका मुआयना किया, जिसके बाद उन्होंने उप जिलाधिकारी को इस क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन बनाने की संस्तुति की है। उप जिलाधिकारी ने जिलाधिकारी टिहरी ईवा श्रीवास्तव को कंटेनमेंट जोन बनाने के लिए पत्र भेजा था। जिस पर जिलाधिकारी टिहरी ने मंगलवार की देर शाम संबंधित क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन बनाने के आदेश जारी कर दिए हैं।
जिलाधिकारी ने कहा कि कोडियाला के ग्राम सस्मण मध्ये परियारा नामे तोक पर स्थित चार ब्लॉक में बने 32 आवास को कंटेनमेंट जोन बनाया जाएगा। जिसके लिए उन्होंने उपजिलाधिकारी को आवश्यक कार्रवाई के लिए कहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रशासन और पुलिस वहां हेल्पलाइन स्थापित करें और संबंधित क्षेत्र में दैनिक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित कराए। संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आने वाले सभी व्यक्तियों की कोरोना जांच कराई जाए। उन्होंने अपर मुख्य जिला पंचायत अधिकारी टिहरी को यह आदेश दिए कि वह संबंधित क्षेत्र को सैनिटाइज कराएं।
प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ0 जगदीश चंद्र जोशी ने बताया कि जहां 32 आवास बने हैं । वहां 22 से 25 मार्च के बीच तीन पुरुष और दो महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। इन्हें गाइडलाइन के मुताबिक होम आइसोलेशन पर रखा गया है। वर्तमान में वहां 28 व्यक्ति रह रहे हैं। इन सभी की कोविड जांच के लिए सैंपल भेजा गया है। जिसकी रिपोर्ट अभी नहीं आई है।
होटल ताज में प्रशासन ने अग्रिम आदेश तक किसी भी कर्मचारी और पर्यटक के आवाजाही पर रोक लगा दी है। मुनिकीरेती के थाना प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि होटल ताज में कोरोनावायरस संक्रमण के मामले तेजी के साथ बढ़ रहे हैं, जिसको देखते हुए प्रशासन ने यह कदम उठाया है। उन्होंने बताया कि मंगलवार से होटल में पर्यटकों और कर्मचारियों की आवाजाही पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। यह रोक अग्रिम आदेश तक जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि होटल में कर्मचारी ज्यादा है और पर्यटक कम है। सभी व्यक्तियों की जब तक शत प्रतिशत कोविड जांच नहीं हो जाती और स्थिति सामान्य नहीं हो जाती तब तक यह प्रतिबंध जारी रहेगा।