कोरोना: आयुष्मान ने शेयर की कविता, लोगों को दिया ये खास सन्देश
पूरी दुनिया इस वक्त कोरोना वायरस के संकट से गुजर रही है। ये तेजी से सभी को अपनी चपेट में ले रहा है। हर कोई मानसिक तौर पर इससे बुरी तरह से प्रभावित है। ऐसे में सरकार से लेकर बॉलीवुड स्टार्स भी लोगों को अपने-अपने तरीके से इस संकट की घड़ी से उबरने की हिम्मत दे रहे हैं। कोई वीडियो शेयर कर रहा है, तो कोई कोरोना पर गाने लिख रहा। वहीं अब बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना ने भी मौजूदा हालात को देखते हुए एक कविता लिखी है। उनकी ये कविता लोगों की इस समय की तकलीफ को भी दिखा रही है।
इस बात में कोई शक नहीं है कि आयुष्मान खुराना एक बेहरत एक्टर होने के साथ ही एक लाजवाब सिंगर भी है। आयुष्मान ने इंस्टाग्राम पर अपनी कविता शेयर की है। साथ ही उन्होंने उस कविता को अपनी पोस्ट में लिख भी दिया है ताकि उनके फैंस उसे बार-बार पढ़ सकें।
उनकी इस कविता का नाम है- ‘हमको तो सिर्फ घर पर रहना है’। आयुष्मान की ये कविता इस समय सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है। फैंस ही नहीं उनकी इस कविता को बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन और कृति सेनन जैसे कलाकारों ने भी बेहद पसंद किया ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि आयुष्मान खुराना ने कविता लिखी हो। इसस पहले भी वह कई बार कविता लिख चुके हैं। वहीं उनके वर्क फ्रंट की बात करें तो आयुष्मान खुराना, अमिताभ बच्चन के संग फिल्म ‘गुलाबो सिताबो’ में नजर आने वाले हैं। फिल्म का डायरेक्शन शूजीत सरकार कर रहे हैं।
आपको बता दें कि आयुष्मान क अलावा हाल ही में कृति सेनन की छोटी बहन और सिंगर नूपुर सेनन ने भी कोरोना पर एक कविता लिखी है। इस कविता का कृति सेनन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है। इसको शेयर करते हुए उन्होंने केप्शन में लिखा, ‘हम आज की इस भागदौड़ भरी दुनिया में प्यार को लेकर अकसर सवाल उठाते हैं, जहां गहरी संवेदनाओं की बहुत कमी है..पेश है नुपुर सैनन द्वारा लिखी गई एक खूबसूरत कविता!! यह मेरे दिल को छू गई है, उम्मीद करती हूं कि इससे आप भी भावुक होंगे! नुपुर..तुम इतनी बड़ी कब हो गई?’