मसूरी क्षेत्रान्तर्गत स्थित कुलड़ी घोषित हुआ नया कन्टेंनमेंट जोन, जानिए कौन-कौन से क्षेत्र हुए कन्टेंनमेंट जोन से मुक्त
आकाश ज्ञान वाटिका, 31 मई 2021, सोमवार, देहरादून, (जि.सू.का.)। जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि मसूरी क्षेत्रान्तर्गत स्थित कुलड़ी में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति चिन्हित होने के फलस्वरूप उक्त क्षेत्र को कन्टेंनमेंट जोन घोषित किया गया है।
जिलाधिकारी ने अवगत कराया है कि नगर निगम देहरादून क्षेत्रान्तर्गत स्थित ग्रीन वैली हाउसिंग राजपुर रोड, 49 मोहनी रोड कन्ट्रोल की दुकान के पास, सी ब्लाॅक रेसकोर्स (बंशीवाला की दुकान के पास), 219 राजपुर रोड, विजय काॅलोनी हाथीबड़कला, न्यू कैन्ट रोड हाथीबड़कला, तुनवाला (रायपुर तुनवाला मार्ग), पश्चिमी पटेलनगर देहराखास, ग्राम तरला नागल, क्रास-08 मकान न०-19 तपोवन एन्कलेव आमवाला तरला, केहरीगांव ठाकुरपुर रोड, मसूरी क्षेत्रान्तर्गत लक्ष्मणपुरी लण्ढौरकैन्ट, गणेश होटल लण्ढौर कैन्ट, प्रधानाचार्य आवास सीएसटी हैप्पीवैली, क्रिश्चन विपेज सेन्ट जार्ज स्कूल बर्लोगंज, तहसील विकासनगर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम छोटूवाला बादाम वाला, वार्ड न०-13 ग्राम नवाबगढ मजरा चिरंजीपुर अमर विहार कालोनी, मौजा डूमेट, तहसील कालसी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम दांतनु खत सीली गौथान, ग्राम हरिपुर (यमुना नदी पुल के पास), ग्राम धैरा, तहसील त्यूनी क्षेत्रान्तर्गत टौंस नदी की पूर्व दिशा में बसी आबादी में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति चिहिन्त हाने के फलस्वप उक्त क्षेत्रों को कन्टेंनमेंट जोन घोषित किया गया था। उक्त क्षेत्रों में 14 दिन के एक्टिव सर्विलांस किया गया, किसी भी व्यक्ति में कोरोना वायरस के लक्षण नही पाए गए। मुख्य चिकित्साधिकारी के संस्तुति के आधार पर उक्त क्षेत्रों को कन्टेंनमेंट जोन क्षेत्र से मुक्त किया गया है।