“विधानसभा चुनाव के लिए अब समय कम है अभी से चुनाव की तैयारियों में जुट जाना चाहिए” : सीएम योगी
आकाश ज्ञान वाटिका, 29 जुलाई 2021, गुरूवार, मेरठ। बागपत में आज सीएम योगी आदित्यनाथ ने कई विकास कार्यों और अस्पताल, ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया। इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी किया। उन्होंने कहा कि कोरोना के तीसरे लहर से निपटने के लिए व्यवस्थाएं पूरी दुरुस्त करनी होगी। किसी तरह की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी। इस दौरान उन्होंने ऑक्सीजन प्लांट के काम को जल्द से जल्द पूरा कराने के निर्देश दिए। जिसके बाद उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की बैठक ली।
कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से मुलाकात के दौरान सीएम से सांसद सत्यपाल सिंह ने बागपत के लिए कई विकास प्रस्ताव की मंजूरी मांगी। उन्होंने शुगर मिल का विस्तारीकरण, रोडवेज बस अड्डे का निर्माण कराने व मीतली में मेडिकल कॉलेज का निर्माण की मांग की। मुख्यमंत्री ने सभी मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से कहा कि बागपत में मेडिकल कॉलेज दिसंबर में निर्माण शुरू हो जाएगा। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं को गन्ना दाम बढ़ाने का भी कुछ संकेत दिया है। सीएम ने कहा कि बागपत बदल रहा है। पहले यहां सड़कों में काफी गड्ढे थे लेकिन अब चौड़ी चौड़ी सड़कें बन गई हैं।