Breaking News :
>>भारत स्काउट एंड गाइड का 75वां स्थापना दिवस मनाया गया >>राज्य में राष्ट्रीय खेलों का आयोजन स्वर्णिम अवसर व चुनौती – मुख्य सचिव>>भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज >>सीएम धामी ने स्वच्छता कार्यक्रम में प्रतिभाग कर झाड़ू लगाकर दिया स्वच्छता का संदेश>>रिवीलिंग लहंगा पहन नेहा मलिक ने इंटरनेट पर लगाया बोल्डनेस का तड़का >>नरेंद्रनगर ब्लॉक के नौडू गांव में सड़क की सुविधा न होने से महिला का जंगल में ही हुआ प्रसव >>वजन घटाने के लिए कीटो डाइट है कारगर, इसका पालन करते समय खाएं ये 5 स्नैक्स>>छठ महापर्व- पहाड़ से लेकर मैदान तक श्रद्धालुओं ने उगते सूर्य को अर्घ्य देकर की सुख-समृद्धि की कामना>>दून से उत्तरकाशी और गौचर के लिए शुरू हुई हेलीकॉप्टर सेवा >>पटाखों के चलते हिंसा और हत्या>>पुलिसकर्मी ई-रिट पोर्टल से उच्च न्यायालय में दाखिल कर सकते हैं प्रतिवेदन>>लंदन डब्ल्यूटीएम में दिखी प्रधानमंत्री मोदी के ‘चलो इंडिया’ की छाप- महाराज>>दिल्ली की हवा में नहीं कोई सुधार, AQI 352 के पार, प्रदूषण से बढ़ीं स्वास्थ्य समस्याएं>>उत्तराखंड का नाम रोशन करने वाले राज्य के प्रवासियों को धामी सरकार करेगी सम्मानित>>रोजाना फूलगोभी खाने से हो सकती हैं ये गंभीर बीमारियां, जानें इसके साइड इफेक्ट्स>>प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी योजना- मेधावी छात्रों को मिलेगा सस्ता लोन, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी>>परिणीति चोपड़ा ने बदला लुक, बोलीं नई फिल्म नए बाल>>बॉबी पंवार पर ऊर्जा सचिव मीनाक्षी सुंदरम से गाली गलौज और जान से मारने की धमकी देने का लगा आरोप >>उत्तराखंड में 28 जनवरी से 14 फरवरी तक होंगे नेशनल गेम्स>>न शर्म न हया : संविधान की रोज हत्या
उत्तराखण्डताज़ा खबरेंराजनैतिक-गतिविधियाँ

प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने होली से पूर्व नैनीताल जनपद वासियों को दी सौगात

आकाश ज्ञान वाटिका। हल्द्वानी, 27 फरवरी 2020 (सूचना)। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने होली से पूर्व दी जनपद वासियों को दी सौगात। जिला प्रशासन द्वारा आयोजित भव्य कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री रावत ने वैदिक मंत्रोें के बीच 1 अरब 13 करोड 42 लाख की 78 योजनाओं का लोकापर्ण एवं शिलान्यास किया। जिसमें 48 करोड 52 लाख, 68 हजार की 24 योजनाओं का लोकापर्ण व 64 करोड, 89 लाख, 43 हजार की 54 योजनाओं का शिलान्यास किया। श्री रावत ने महानगर हल्द्वानी की आन्तरिक सडकों हेतु 20 करोड रूपये की घोषणा भी की।
समारोह में मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने वर्ग-4,वर्ग-1ख काबिज काश्तकारों को पट्टे, दीनदयाल आवास,आयुष्मती योजना के कार्ड लाभार्थियों को मुख्यमंच से ज्वाला दत्त, विशना देवी, धीरेन्द्र कुमार, दयाकिशन, कमला देवी, देवकी देवी, चम्पा, दीपा देवी, पार्वती, बबली आदि को वितरित किये।

उपस्थित जनसमुदाय को सम्बोधित करते हुये मुख्यमंत्री श्री रावत ने जिला प्रशासन के बेहतर कार्यो के लिए बधाई दी, साथ ही उन्होंने सभी लाभार्थियो को भी बधाई दी। उन्होंने कहा सरकार पारदर्शिता से विकास कार्य कर रही है। जिसका जनता को लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा जनहित में शीघ्रता से नीतिगत निर्णय लिये जायेंगे। उन्होंने कहा प्रदेश में विगत तीन वर्षो से केन्द्र सरकार के सहयोग से विकास की श्रंखला गतिमान है जिससे प्रति व्यक्ति आय प्रतिवर्ष बढ रही है। उन्होंने कहा कि कही भी पेयजल की कमी नहीं होने दी जायेगी। उन्होंने पेयजल महकमे के अधिकारियों को पेयजल योजना प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा प्रदेश में 500 विद्यालयों मे वर्चुअल क्लासेज प्रारम्भ कर दी है, शेष 700 विद्यालयोें मे भी वर्चुअल क्लासेज प्रारम्भ कर दी जायेगी। उन्होंने कहा शिक्षकों की भर्ती शीघ्र की जायेगी एवं प्रत्येक विद्यालय में फर्नीचर दिया जायेगा। उन्होंने कहा प्रत्येक संचालित आंगनबाडी केन्द्र का अपना भवन होगा। वर्ष 2022 तक प्रत्येक सड़क जिसमें पुल की जरूरत है पुल बनाये जायेंगे। उन्होंने कहा प्रदेश में वर्ष 2022 तक गांव को सड़क से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि गन्ना व धान की फसलों का बकाया भुगतान काश्तकारों को कर दिया गया है साथ ही गेहूँ का भुगतान काश्तकारों को चैबीस घंटे के भीतर भुगतान किया जायेगा। उन्होंने कहा प्रदेश मे हैली सेवायें प्रारम्भ कर दी गई हैं, 27 एरोड्रम स्वीकृत हेतु भारत सरकार को भेजे गये हैं, प्रत्येक जनपद मे एरोड्रम बनाकर हैली सेवायें प्रारम्भ की जायेंगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में ड्रोन एप्लीकेशन सेन्टर शुरू कर दिया गया है। इस ड्रोन एप्लीेकेशन सेन्टर के प्रारम्भ होने से हमारे प्रदेश के युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हल्द्वानी में आईएसबीटी बनाना सरकार की प्राथमिकता में है। उन्होंने कहा हल्द्वानी आईएसबीटी सुन्दर व भव्य बनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि हल्द्वानी में 3.25 करोड़ का इलेक्ट्रिक शवदाह गृह बनने जा रहा है जो प्रदेश का प्रथम शवदाह गृह है, शवदाह के लिए धनराशि अवमुक्त कर दी गई है। उन्होंने कहा सभी विधायक के कार्यो की रिपोर्ट 18 मार्च को प्रेजेन्टेशन के जरिये जनता को दी जायेगी साथ ही सभी विधायक अपने-अपने क्षेत्र में विकास कार्यो की रिपोर्ट स्वयं भी जनता को देंगे। उन्होंने कहा हमारे प्रदेश की जनता सर्वगुण सम्पन्न है मगर हमें व्यवसायिक गुण को अपना कर विकास की ओर उन्मुख होना होगा ताकि हम सम्पन्न होकर देश के सामने प्रदेश को एक माॅडल के रूप में स्थापित कर सकें।
अपने सम्बोधन में विधायक/अध्यक्ष श्री बंशीधर भगत ने कहा कि सरकार लगातार विकास के कार्य कर रही है। विकास कार्यो में केन्द्र सरकार का पूर्ण सहयोग मिल रहा है। उन्होंने कहा कि दशकों से जमरानी बांध परियोजना को सरकार द्वारा स्वीकृत प्रदान कर दी गई है, जिससे तराई व भाबर को नवजीवन मिलेगा। उन्होंने कहा भूमिहीनों को पटटा दिलाने, युवाओें, महिलाओं को समूहों के माध्यम से रोजगार को जोडने का कार्य सरकार के नेतृत्व में किया जा रहा है जो सराहनीय है। उन्होंने कहा कि सरकार गत तीन वर्षों से लगातार विकास कार्यों के साथ जनकल्याणकारी कार्य कर रही है जिससे जनता लाभान्वित हो रही है।
समारोह मेें जिलाधिकारी श्री सविन बंसल ने स्वास्थ्य, आवास, पोस्ट कार्ड गर्वेनेस, विद्यालयी शिक्षा, ग्राम्य विकास नैनीझील संवर्धन अभिनव पहल की डाटा प्रेजेन्टेशन के माध्यम से विस्तृत जानकारियां दी।
जिलाधिकारी श्री बंसल ने बताया कि जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुँचाने के लिए जनपद में आम आदमी तक पहुँच के लिए पोस्टकार्ड गर्वेनेस की व्यवस्था की है। पोस्टकार्ड गर्वेनेस का प्रयोग जिला प्रशासन द्वारा समाज कल्याण की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों एवं कृषि विभाग के किसानोें की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लिए प्रभावी किया गया है। समाज कल्याण विभाग द्वारा वृद्ध, विधवा, दिव्यांग पेंशन के लाभार्थियों को 2299 पोस्टकार्ड भेजे गये थे जिसमे से 797 लोगों ने पोस्टकार्ड वापस कर अपनी समस्या का निराकरण कराया। वही कृषि विभाग द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के पात्र 13000 काश्तकारों को पोस्टकार्ड भेजे, जिसमे से 11800 कार्ड किसानों द्वारा विभाग को वापस कर अपनी समस्या का समाधान कराया। श्री बसंल ने बताया कि दीनदयालय अन्त्योदय-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत जनपद में स्वयं सहायता समूह के सामाजिक एवं आर्थिक उन्नयन हेतु स्वयं सहायता समूह के सुदृढ़ीकरण के लिए 15 हिलांस आउटलैट (वुडन हट) बनाये गये हैं। उन्होंने बताया कि खण्ड कोटाबाग के 49 भूमिहीन लाभार्थियों को जिला प्रशासन के प्रस्ताव के आधार पर राजस्व परिषद द्वारा भवानीपुर गडियाल में भूूमि आंवटन की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। जनपद मे वर्ग-4 व वर्ग-1ख की गत दशकोें से लम्बित पड़ी प्रकरणों का अभियान चलाकर 260 परिवारों को मालिकाना हक दिया गया। उन्होंने बताया कि जनपद मे स्वास्थ्य सुविधायें बेहतर किये गये हैं वहीं दौलतपुर, लालकुआं, फुटकुआं, भौर्सा, प्यूड़ा, मौना, स्यात तथा पतलिया में प्रसव केन्द्रों को सक्रिय कर ग्रामीण महिलाओं को सुरक्षित प्रसव की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है।
जिलाधिकारी श्री बंसल ने बताया कि 10 सालोें से निष्क्रीय पड़ी 485 वन पंचायतों का गठन एवं सुदृढीकरण कार्य किया गया है, साथ ही 10 वर्षों से वन पंचायतों की निष्क्रीयता के कारण उन्हें लीसा रायल्टी भी नहीं मिल पायी थी। 30 लाख की लीसा रायल्टी धनराशि वन पंचायतों को वितरित कर दी गयी है। आयुष्मती योजना के तहत दैनिक मजदूरी करने वाली महिलाओं के लिए बेहतर के लिए कार्य किया जा रहा है इसके साथ ही जिलाधिकारी ने बताया कि 10 ड्रापआउट बच्चियों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ा गया, साथ ही 3 बच्चियों को प्रोफेशनल शिक्षा (नर्सिंग) में दाखिला कराया गया, जिनकी फीस जिला प्रशासन द्वारा वहन की जा रही है।
जिलाधिकारी श्री बंसल ने बताया कि नैनीझील के दीर्घकालीन संरक्षण एवं आन्तरिक प्रोफाइल किये जाने हेतु झील की आन्तरिक संरचना, जैव विविधता, स्थिति एवं पारस्थितिक तंत्र, पेयजल शुद्धता का विस्तृत विशलेषण एवं परीक्षण आईआरएस संस्थान इसरो देहरादून के वैज्ञानिकों के दल द्वारा कराया गया। इसरो वैज्ञानिकों की टीम द्वारा पहली बार नैनीताल झील की 78 हजार बिन्दुओं की गहरायी नापते हुये कंटूर लेक प्रोफाइल तैयार कर रिपोर्ट दी गई। झील के पानी की गुणवत्ता को पहली बार जीआईएस प्रोफाइल पर प्रदर्शित करते हुये झील के विभिन्न स्थानों पर पानी की गुणवत्ता का मानचित्रीकरण किया गया। इसरो के वैज्ञानिकों द्वारा सर्वे उपरान्त जो डाटा उपलब्ध कराया गया उसे जिला प्रशासन के जीआईएस सैल द्वारा परिशोधन करके महत्वपूर्ण परिणाम ज्ञांत किये गये। जिलाधिकारी द्वारा बैथीमैट्री स्टडी परिणामों को यूएनडीपी को प्रस्ताव बनाकर भेजा गया जिसके फलस्वरूप यूएन द्वारा झील के पानी की सतत निगरानी हेतु परियोजना स्वीकृत कर दी गई है।
कार्यक्रम में विधायक श्री दीवान सिह बिष्ट, नवीन दुम्का, संजीव आर्य, रामसिह कैडा, मेयर डॉ० जोगेन्द्र पाल सिह रौतेला, उत्तराखण्ड मण्डी अध्यक्ष गजराज बिष्ट, मण्डी अध्यक्ष मनोज साह, राज्यमंत्री प्रकाश हरर्बोला, डॉ० मजहर नईम नवाब, अजय राजौर, बहादुर सिह बिष्ट, प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र भण्डारी, जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, ब्लाक प्रमुख डॉ० हरीश बिष्ट, रेखा रावत, रूपा देवी, आशा देवी, नगर पालिका अध्यक्ष संजय वर्मा, पुष्कर कत्यूरा, पूर्व कैबिनेट मंत्री गोविन्द सिह बिष्ट, अध्यक्ष कोआरपरेटिव बैक राजेन्द्र सिह नेगी, प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश रावत, तरूण बंसल, कमल नयन जोशी, प्रदीप जनौटी, मनोज पाठक, हरि मोहन अरोरा, नवीन पंत, संजय दुम्का, प्रताप बोरा, देेवेन्द्र सिह ढेला, राजेन्द्र सिह बिष्ट, अम्बा दत्त आर्य, दिनेश आर्य, प्रकाश गजरौला, ममता पलडिया, विजय मनराल, तारा पाण्डे, नवीन वर्मा, लाखन सिह निगल्टिया, गोविन्द सिह बड़ती, भावना मेहरा, चतुर सिह बोरा, घ्रुव रौतला, ज्ञानेन्द्र जोशी सहित वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा, मुख्य विकास अधिकारी विनीत कुमार, जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वाम सहित अनेक गणमान्य व अधिकारी मौजूद रहे।

Loading

Ghanshyam Chandra Joshi

AKASH GYAN VATIKA (www.akashgyanvatika.com) is one of the leading and fastest going web news portal which provides latest information about the Political, Social, Environmental, entertainment, sports etc. I, GHANSHYAM CHANDRA JOSHI, EDITOR, AKASH GYAN VATIKA provide news and articles about the abovementioned subject and am also provide latest/current state/national/international news on various subject.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!