मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार नगर निगम देहरादून क्षेत्रान्तर्गत 100 वार्डों में विस्तृत सैनिटाईजेशन के कार्य के अन्तर्गत आज शेष 50 वार्डों में सैनिटाईजेशन का कार्य किया गया
आकाश ज्ञान वाटिका, रविवार, 7 जून 2020, देहरादून (जि.सू.का.)। जिलाधिकारी डाॅ० आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया कि कि माननीय मुख्यमंत्री के दिये गये निर्देशों के अनुसार कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम हेतु जनपद में किये गये लाॅकडाउन के दृष्टिगत नगर निगम देहरादून क्षेत्रान्तर्गत कोविड-19 संक्रमण एवं डेंगू मलेरिया से बचाव हेतु सार्वजनिक स्थलों, वार्ड /सड़क/गली, व्यवसायिक प्रतिष्ठान/आवासीय क्षत्रों में नगर निगम द्वारा नियमित रूप से सेनिटाइजेशन किया जा रहा है। 100 वार्डों में विस्तृत सैनिटाईजेशन के कार्य के अन्तर्गत आज शेष 50 वार्डों में सैनिटाईजेशन का कार्य किया गया, जिसमें 50 ट्रैक्टर/टैंकर के माध्यम से शहर के मुख्यमार्गों एवं वार्डो (रान्झावाला, ननूरखेड़ा, लाडपुर, नेहरूग्राम, डोभाल चैक, रायपुर, मोहकमपुर, चकतुनवाला, नत्थनपुर प्रथम, नत्थनपुर द्वितीय, हर्रावाला, बालावाला, नकरौंदा, नथुवावाला, राजीव नगर, अजबपुर, माता मन्दिर रोड, चन्द्र सिहं गढ़वाली, शाहनगर, धर्मपुर, नेहरू कालोनी, डिफैन्स कालोनी, देहराखास, विद्या विहार, ब्रहमपुरी, लोहियानगर, निरंजनुपर, माजरा, टर्नर रोड, भारूवाला, दीपनगर, केदारपुर, बंजारावाला, मोथरोवाला, मोहब्बेवाला, नवादा, इन्द्रानगर, सीमाद्वार, कांवली, सेवलाकला, पित्थूवाला, मेहंूवाला, हरभजवाला, चन्द्रवनी, आरकेडिया प्रथम, आरकेडिया द्वितीय, अधोईवाला, गुजराड़ा मानसिहं, डांडा लखौड़, आमवाला तरला) में लगभग 3.15 लाख लीटर सैनिटाईजर साॅल्यूशन का छिड़काव किया गया। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में समस्त तहसील क्षेत्रान्तर्गत एवं बनाये गये क्वारेंटीन सेन्टरों में भी सेनिटाइजेशन का कार्य किया गया। आज नगर निगम ऋषिकेश, क्षेत्रान्तर्गत 20 वार्ड को 5 जोन में बांट कर नगर निगम ऋषिकेश के 2 टैंकर, जल संस्थान के 1 टैंकर, अग्निशमन के 1 टैंकर कुल 4 वाहनों, के माध्यम से 400 ली० सैनिटाईजर साॅल्यूशन का छिड़काव किया गया। नगर पालिका परिषद डोईवाला क्षेत्रान्तर्गत 20 वार्डो में 15 छोटी स्पे्र मशीन, 2 बड़ी स्प्रे मशीन के माध्यम से सेनिटाइजेशन का कार्य किया। इसी क्रम में विकासनगर क्षेत्रान्तर्गत नगर पालिका विकासनगर क्षेत्र में 1 बड़े टैंकर एवं 8 स्प्रे मशीन बैटरी/मोटर चालित से सेनिटाईजेशन का कार्य किया गया। इसी क्रम में चकराता, मसूरी, हरबर्टपुर, नगर पालिका क्षेत्रान्तर्गत सोडियम हाईपोक्लोराइड से सेनिटाइजेशन किया गया। जिलाधिकारी ने कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए देहरादून नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत शनिवार एवं रविवार को किये गये लाॅकडाउन को सफल बनाने हेतु जनमानस द्वारा किये गये अभूतपूर्व सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।
आज दोपहर विज्ञप्ति जारी किये जाने तक वायु सेवा के माध्यम से जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट पर पहुँचे प्रवासी 217 व्यक्तियों को स्वास्थ्य जाँच के उपरान्त जनपद में प्रशासन द्वारा अधिग्रहित विभिन्न होटल में संस्थागत क्वारेंटीन किया गया है। इसी प्रकार जनपद के जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट से विभिन्न प्रदेशों के 328 व्यक्तियों को गंतव्यों हेतु भेजा गया। विज्ञप्ति जारी किये जाने तक आज देहरादून रेलवे स्टेशन पर काठ गोदाम से 59 व्यक्ति पंहुचे, तथा देहरादून से काठगोदाम हेतु 76, एवं देहरादून से नई दिल्ली हेतु 240 व्यक्ति गये।
जनपद के विभिन्न चयनित स्थानों पर प्रशासन द्वारा अधिकृत 28 मोबाईल वैन के माध्यम से सस्ते दरों पर 146.7 क्विंटल फल-सब्जियों का विक्रय किया गया। जिला प्रशासन द्वारा बनाये गये विभिन्न कन्टेंमेंट जोन में दुग्ध विकास विभाग द्वारा बैराज कालोनी ए और डी ब्लाक में 30 ली०, शिवाजी नगर ऋषिकेश में 20 ली०, आशुतोष नगर ऋषिकेश में 15 ली०, बीस बीघा कालोनी लेन न० 9 ऋषिकेश में 20 ली०, आदर्श नगर जौलीग्रान्ट में 15 ली०, मोतीचूर रायवाला में 15 ली०, ई डब्लू एस कालोनी एमडीडीए मेें 20 ली०, सेवला कला में 20 ली०, नेगी तिराहा रेसकोर्स में 5 ली०, गुरूरोड पटेलनगर में 15 ली०, डांडीपुर मौहल्ला में 10 ली०, संतोवाली में 15 ली०, खुड़बुड़ा मौहला में 10 ली०, कलिंगा कालोनी में 15 ली०, ब्रहा्रम्पुरी में 15 ली०, सर्कुलर रोड में 10ली०, वसंत विहार फेज-2 में 15 ली०, कुल 265 ली० दूध विक्रय किया गया।
जिला प्रशासन की टीम द्वारा स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से जनपद अन्तर्गत विकासखण्ड चकराता, विकासनगर, सहसपुर, रायपुर व डोईवाला एवं तहसील सदर में कुल 202 निराश्रित पशुओं जिसमें, 171 गौवंश एवं 31 अन्य पशुओं को चारा व पशु आहार उपलब्ध कराया गया।
जनपद में विभिन्न विकासखण्डवार मनरेगा कार्याें के अन्तर्गत आतिथि तक 1109 निर्माण कार्य प्रारम्भ किये गये, जिनमें 16501 श्रमिकों को सैनिटाईजेशन एवं सामाजिक दूरी का अनुपालन करवाते हुए उक्त कार्य में योजित कर रोजगार उपलब्ध कराया गया।
कोविड-19 के संक्रमण के दृष्टिगत जिला आपदा परिचालन केन्द्र देहरादून में जन सहायता हेतु स्थापित कन्ट्रोलरूम में कुल 67 काॅल प्राप्त हुई हैं, जिनमें पास हेतु 56, मेडिकल हेतु 1 एवं 10 अन्य काल प्राप्त हुई।