Breaking News :
>>उत्तराखंड में 28 जनवरी से 14 फरवरी तक होंगे नेशनल गेम्स>>न शर्म न हया : संविधान की रोज हत्या>>मरचूला बस हादसे में सरकार केवल मुआवजा देकर अपना पल्ला नहीं झाड़ सकती- कांग्रेस>>सुप्रीम कोर्ट ने योगी सरकार को बुलडोजर एक्शन पर लगाई फटकार, 25 लाख मुआवजा देने का आदेश>>मुख्यमंत्री धामी ने नई दिल्ली में ‘उत्तराखण्ड निवास’ का किया लोकार्पण>>अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में एक बार फिर चला डोनाल्ड ट्रंप का जादू>>पीपीपी मोड़ से हटेगा रामनगर संयुक्त चिकित्सालय>> मेटा ने इंस्टाग्राम के लिए बड़ा फीचर किया जारी, अब नहीं चलेगी किशोरों की मनमानी>>दिल्ली-पिथौरागढ़ के लिए कल से शुरू होगी उड़ान, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा >>जाति आधारित भेदभाव के मामले में देश की स्थिति दुनिया में सबसे खराब – राहुल गांधी>>‘ड्यून प्रोफेसी’ का ट्रेलर जारी, तब्बू का दिखा दमदार अवतार, जानिए कब और कहां देखें सीरीज>>लोक आस्था के महापर्व छठ का दूसरा दिन आज, जानिए खरना का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महत्व >>अल्मोड़ा बस दुर्घटना – राज्य स्थापना दिवस से संबंधित सांस्कृतिक कार्यक्रम निरस्त>>आतंकवाद वर्तमान विश्व की एक बड़ी समस्या>>एम्स में अल्मोड़ा बस दुर्घटना के घायलों के उपचार में नहीं लिया जाएगा कोई चार्ज : जिलाधिकारी सविन बंसल>>सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला : निजी संपत्तियों पर सरकार नहीं कर सकती कब्जा>>श्रीनगर मेडिकल कॉलेज को मिली तीन और फैकल्टी>>उत्तराखण्ड में 10वीं वर्ल्ड आयुर्वेद कांग्रेस एण्ड अरोग्य एक्सपो दिसम्बर माह में होगा आयोजित>>बस की चपेट में आने से चार वर्षीय बच्ची की हुई मौत >>थाईलैंड ने पर्यटन को ध्यान में रखते हुए लिया बड़ा फैसला, बढाई ‘मुफ्त वीजा प्रवेश नीति’ की तारीख
उत्तराखण्डताज़ा खबरेंसामाजिक गतिविधियाँ

मा० मुख्यमंत्री द्वारा जिला-प्रशासन नैनीताल के विभिन्न जन-कल्याणकारी नवाचार योजनाओं का किया गया लोकापर्ण-शिलान्यास

[box type=”shadow” ]

 [/box]

[box type=”shadow” ][/box]

आकाश ज्ञान वाटिका, गुरुवार, 1 अक्टूबर 2020, हल्द्वानी (सूचना)। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत द्वारा हल्द्वानी तहसील प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में 11936.77 लाख रूपये की 62 योजनाओं का लोकापर्ण-शिलान्यास किया गया। जिसमें 20 योजनाओं जिनकी लागत रूपये 3163.56 लाख रूपये है का लोकापर्ण तथा 42 योजनाओं जिनकी लागत रूपये 8773.21 लाख रूपये है का शिलान्यास वैदिक मंत्रों के बीच किया गया। प्लाज्मा डोनर राहुल दानी, तारा कोरंगा को सम्मान व 6 गरीब अनाथ बच्चियों कोमल राणा, कान्ता आर्या, अर्चना भारती, चन्द्रकला, केसिया गोरखा तथा फेबा गोरखा को उनकी पढ़ाई हेतु 4 लाख 93 हजार रूपये के चैक वितरित किये।

[box type=”shadow” ]मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार मुक्त एवं पारदर्शी सरकार देना हमारा लक्ष्य है। मुख्यमंत्री समाधान पोर्टल 1905 में प्राप्त 30 हजार समस्याओं का समाधान किया गया है। प्रदेश में 500 विद्यालयों में ऑनलाईन शिक्षा दी जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़कों पर बेहतर कार्य किये हैं जिनके परिणाम शीघ्र दिखेंगे। स्वरोजगार देने की ओर सरकार द्वारा कार्य किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा प्रदेश में स्वरोजगार की पर्याप्त सम्भावनायें हैं। प्रदेश में चीड़ की पत्तियों से विद्युत उत्पादन प्रारम्भ हो चुका है। प्रदेश की चीड़ के जंगलों से 200 मेगावाट विद्युत उत्पादन की सामर्थ्य है तथा 40 हजार लोगों को रोजगार देने की भी सामर्थ्य है। उन्होंने कहा कि 10 हजार व्यक्तियों को चीड़ की पत्तियों से विद्युत उत्पादन हेतु स्वरोजगार से जोड़ा जायेगा। श्री रावत ने कहा उत्तराखण्ड पर्यटन प्रदेश है यहां स्वरोजगार हेतु 10 हजार नौजवानों को बाईक के लिए ऋण देगी तथा 02 वर्ष तक ब्याज सरकार वहन करेगी, साथ ही 3 माह में 25 हजार लोगों को कैम्पा योजना में रोजगार दिया जायेगा। फसलों को बन्दरों से होने वाले नुकसान से बचाने के लिए जनपदों में 4 बन्दरवाड़े बनाये जायेगे, जिसका शिलान्यास 9 नवम्बर राज्य स्थापना दिवस पर किया जायेगा। जिनकी क्षमता 30 हजार बन्दरों को रखने की होगी। चिकित्सा विभाग को और सुदृढ़ किया जायेगा, 720 चिकित्सकों व 1000 नर्सों की शीघ्र भर्ती की जायेगी।[/box]

[box type=”shadow” ]

 [/box]

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि मेडिकल काॅलेज के निर्माणाधीन ऑडिटोरियम हेतु 8 करोड़ रूपये की धनराशि अवमुक्त कर दी गई है। आई बैक के लिए 32 करोड रूपये तथा पनचक्की चैराहे से काठगोदाम तक सड़क निर्माण हेतु 8 करोड़ रूपये की धनराशि स्वीकृत कर दी है। कैंसर रिसर्च इंस्टिटूट के लिए भूमि का ऑनलाइन प्रस्ताव भारत सरकार को भेजा गया है, स्वीकृति मिलते ही कार्य प्रारम्भ किया जायेगा। उन्होंने कहा कि हल्द्वानी चिडियाघर एवं आईएसबीटी हेतु भूमि चयन कर वनभूमि हस्तान्तरण प्रस्ताव ऑनलाइन भारत सरकार को भेजा गया है तथा 1822 करोड़ से बनने वाले हल्द्वानी रिंग रोड़ का प्रस्ताव भी स्वीकृति हेतु भारत सरकार को भेजा गया है जिसकी 5 अक्टूबर को केन्द्र सरकार में महत्वपूर्ण बैठक भी है।

[box type=”shadow” ]मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जनपद के विभिन्न पर्यटन में म्यूरल्स में लागत 50.56 लाख रूपये, आयुर्वेदिक चिकित्सालय भवन निमार्ण कालाआगर में लागत 51.46 लाख रूपये, माध्यमिक शिक्षा प्रयोगशाला रा.उ.मा.वि. किशनपुर निर्माण कार्य लागत 86.79 लाख रूपये, रा.उ.मा.वि. शिवपुर बैलजुडी रामनगर में लगात 102.34 लाख रूपये, रा.आ.इ.का. सुन्दरखाल धारी में लागत 27.85 लाख रूपये, रा.आ.इ.का. लामाचैड़ लगात 18.72 लाख रूपये, एन.आर.एल.एम. तहसील हल्द्वानी में कैन्टीन का निर्माण में लागत 7.70 लाख रूपये, सिंचाई विभाग नाबार्ड योजना के अन्तर्गत जनपद नैनीताल के विकास खण्ड कोटाबाग एवं रामनगर में 70.60 किमी लम्बी सिंचाई गूलों के निर्माण में लागत 1092.02 लाख रूपये, नाबार्ड योजना के अअन्तर्गत विकास खण्ड भीमताल, धारी, रामगढ़ में 64.07 किमी पर्वतीय नहरों का पुनरोद्धार व 2.65 किमी गूलों का निर्माण तथा 37 संख्या सिचांई टैकों की योजनाओं की लागत 607.04 लाख रूपये, विकास खण्ड बेतालघाट में 62.60 किमी नहरों का पुनरोद्धार, लाईनिंग एंव 11 संख्या सिचाई टेकों का निमार्ण योजना में लागत 738.45 लाख रूपये, बलियानाला में भू-स्खलन से आये मलवे की रोकथाम की योजना में लागत 86.60 लाख रूपये, पशुपालन विभाग में निराश्रित दुर्घटना ग्रस्त पशुओं की सहायतार्थ आपतकालीन वाहन के शुभारम्भ से संबंधित सूचना में लागत 10.70 लाख रूपये, एनआर.एल.एम. राष्ट्रीय ग्रामीण आजिविका मिशन के अन्तर्गत गठित स्वंय सहायता समूहों द्वारा संचालित 11 हिलान्स आउट्लेटस निर्माण में लागत 33.15, पर्यटन विभाग में जिला योजना के अन्तर्गत ट्रैक रूट सौन्दर्यीकरण हाईटैक शौचालय निमार्ण कार्य में लागत 67.85 लाख रूपये, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य जिला योजना केअन्तर्गत सोबन सिंह जीना बेस चिकित्सालय हेतु 5 वेन्टीलेटरों की स्थापना में लागत 51.95 लाख रूपये, बीडी पाण्डे पुरूष चिकित्सालय हेतु कलर डाॅप्लर अल्ट्रासाउण्ड मशीन की स्थापना लागत 17.84 लाख रूपये, निर्माण खण्ड लो.नि.वि. जिला खनिज फाउन्डेशन न्यास मद के अन्तर्गत महिला चिकित्सालय से सरस बाजार तक डिवाईडर के ऊपर रैलिंग लगाने का कार्य/ नैनीताल माटर मार्ग के किमी 84 से 92 के माध्य फुटपाथ पर जाल लगाने व जल निकासी आउटलेट लगाने का कार्य, किमी 87 से 90 के मध्य अनावश्यक क्रांसिग को बन्द करने एवं वर्कशाप लाईन मोटर मार्ग में डिवाईडर का कार्य शहर में यातायात को नियन्त्रण करने हेतु रोड सेफ्टी उपकरणों की आपूर्ति का कार्य लागत 64.69 लाख रूपये, जमरानी बाँध निमार्ण खण्ड-2 गौला बेराज स्थित स्टोर की बाउड्रीवाल तथा स्टोर रूम के पास चैकीदार हेतु कक्ष निर्माण का कार्य लगात 19.70 लाख रूपये, जल संस्थान रामनगर 7 नग हैण्डपम्पों का अधिष्ठापन का कार्य में लगात 22.61 लाख रूपये, प्राथमिक शिक्षा जिला खजिन फाउन्डेशन न्यास मद के अन्तर्गत विभिन्न विद्यालयों में सुदृढ़ीकरण कार्य हेतु लागत 5.54 लाख रूपये योजनाओं का लोकापर्ण करेंगे।[/box]

[box type=”shadow” ]मा० मुख्यमंत्री ने बिसोद पाडली मोटर मार्ग का नव निर्माण लगात 38.13 लाख रूपये, घुघुखान सौड मोटर मार्ग के मध्य मिसिंग लिंक का निर्माण लागत 32.62 लाख रूपये, क्षतिग्रस्त लोअर माल रोड सुदृढ़ीकरण कार्य लगात 82.01 लाख रूपये, पंगोट दैचोरी का नव निर्माण लागत 356 लाख लाख रूपये, मैट्रोपोल पांर्किग समतलीकरण, नाली एवं वायर फेन्सीग कार्य 42.05 लाख लाख रूपये, नैनीताल- कालाढूगी मोटर मार्ग नलनी तक हल्का वाहन मार्ग का पुनः निर्माण 179.08 लाख लाख रूपये, भीमताल से ढुॅगसिल मोटर मार्ग डामरीकरण 60.47 लाख रूपये, भगवानपुर बिचला, हिम्मतपुर तल्ला, कमुलागांजा मेहता कबडाल एंव लोहरियासाल तल्ला के आन्तरिक मार्गो में पीसी एंव नव निर्माण 238.28 लाख रूपये, ग्राम सभा डडालय नयाबाद, वासुदेवपुरम हिम्मतपुर मल्ला, बच्चीनगर, भरतपुर न०-2, महाऋषि दयानन्द, कृष्णा इनक्लेव व केशव इनक्लेव आन्तरिक मार्गो का पीसी व नव निर्माण कार्य 86.44 लाख रूपये, कार्तिकेय कालोनी फेस -1, हिम्मतपुर मल्ला, लोहरियासाल तल्ला, शिवपुरम, हिम्मतपुर तल्ला, कृष्णा इन्कलेव, वैवभव काॅलोनी, ऊचापुल के आन्तरिक मार्गो का सुधारीकरण डामरीकरण का कार्य 117.34 लाख रूपये, विकासपुरम, जजफार्म,गिरिजा विहार, छडायल नायक, उत्तराचंल कालोनी, नीलाचंल काॅलोनी, केशर काॅलोनी व संगम विहार, फेस-5 के आन्तरिक मार्गो का सुधारीकरण एवं डामरीकरण का कार्य 189.44 लाख रूपये, रामनगर में पडने वाले विभिन मार्गो पर साईनेज लगाने का कार्य 25.92 लाख रूपये, रानीबाग-भीमताल-पदमपुरी-लोहाघाट-पंचेश्वर मोटर मार्ग लोडिग स्टील ट्रस सेतु का निर्माण 717.59 लाख रूपये, खैरना- रानीखेत मोटर मार्ग स्टाल गर्डर ब्रिज का निर्माण 1003.77 लाख रूपये, थाना भीमताल परिसर में टाईप-2 के दो आवासीय भवनों के निर्माण कार्य 49.54 लाख रूपये, रा.इ.का. कशियालेख में विज्ञान प्रयोगशाला, आर्ट एंव क्राफ्ट कक्ष निर्माण 86.84 लाख रूपये, राजकीय महाविद्यालय बेतालघाट भवन निर्माण हेतु 224.39 लाख रूपये, ओखलकाण्डा विकास खण्ड के खनस्यूॅ ग्राम में गौला नदी के बायें एंव दायें पाश्र्व पर बाढ़ सुरक्षा योजना 226.15 लाख रूपये, खैरना के अन्तर्गत कोसी नदी पर रोपा एवं चापड़ गाँव को जोड़ने हेतु 125 मी० विस्तार सेतु का निर्माण का कार्य 700.88 लाख रूपये, खैरना के अन्तर्गत कोसी नदी पर अमेल एवं खैराली गाँव को जोड़ने हेतु 160/200 मी० विस्तार के पैदल सेतु का निर्माण का कार्य 1186 लाख रूपये, खैरना के अन्तर्गत तल्ली सेठी एंव सिमटिया गांव को जोडने हेतु कोसी नदी पर 160/90 मी. विस्तार का पैदल सेतु का निर्माण का कार्य 581.43 लाख रूपये, विकास खण्ड रामनगर के गाम नया झरना न०-2 नया ढांग, देवीपुरा बाॅसीटीला, रूपपुर एवं नाािूपर छोई में 5 सं० राजकीय नलकूपों के निर्माण की परियोजना 496.33 लाख रूपये, नलकूप निमार्ण की योजना हिम्मपुर, सावल्दें 198.19 लाख रूपये, विकास खण्ड कोटाबाग के ग्राम मोहनपुर बजवाल/ मोहनपुरा मेहरा में 1 सं० राजकीय नलकूप निमार्ण की योजना 97.12 लाख रूपये, गरमापानी, कोश्याकुटोली, नैनीताल में कार पार्किग एंव कामर्शियल शाॅप के निर्माण कार्य 251.42 लाख रूपये, के.एम.बी.एन. के बारातघर तक एवं देवदार लाॅज के सामने सड़क के किनारे सतह पार्किग विकसित किये जाने का कार्य 70.03 लाख रूपये, विद्यालयों में सुदृढ़ीकरण व नवावार का कार्य 80.05 लाख, विद्यालयों में सुदृढीकरण व नवाचार कार्य 78.80 लाख रूपये, पर्यटन स्थलों का अवस्थापना विकास, ओपन एयर थियेटर , ओपन एयर जिम तथा साइनेजेज की स्थापना 87.45 लाख रूपये, पर्यटन स्थलों में म्यूरल्स की स्थापना 60 लाख रूपये, बी.डी. पाण्डे महिला चिकित्सालय में उपकरणों की स्थापना एंव विभिन्न अनुभागों में लघु निर्माण व मरम्मत कार्य 41.98 लाख, राजकीय महाविद्यालय कोटाबाग के भवन निर्माण हुत 230.39 लाख रूपये, गौलापार नहर के 0.00 किमी से 1.100 किमी तक जीर्णोद्धार की योजना /तीनपानी बाईपास में पेराफीट निर्माण 33.41 लाख रूपये, बेतालघाट में रामनगर-भण्डारपानी-अमगढ़ी-बोहराकोट-ओखलढूॅगा-तल्लीसेठी- बेताघाट-रतौडा- भुजान-विशालकोट-जैना- रीची-बिल्लेख मोटर मार्ग के किमी 52, 53 एवं 54 में पुनः निमार्ण कार्य 104.11 लाख रूपये, हल्द्वानी नगरीय/ग्रामीण पेयजल योजना के सुदृढीकरण का कार्य 213.74 लाख रूपये, हल्द्वानी ग्रामीण, लालकुऑं अन्तर्गत वि./या. एवं पाईन लाईन कार्य 46.35 लाख रूपये, 4 पेयजल योजनाओं ताकुला, बुरूसिया-देवीधुरा, दोगड़ा एवं रानीबाग में पाईप लाईन सुदृढ़ीकरण एवं जलाशय निर्माण का कार्य 16.35 लाख रूपये, शक्तिनगर पूछडी में पाईप लाईन बिछाये जाने तथा नरसिंहपुर ऐरडज्ञ में सिचांई नलकूप से पाईप लाईन जोड़े जाने का कार्य 26.54 लाख रूपये, लालकुआँ में निकासी नाली, शौचालय निर्माण तथा हाथी गेट निर्माण का कार्य 11.80 लाख रूपये, विभिन्न चिकित्सालयों में उपकरण क्रय व सुदृढ़ीकरण कार्य 305.86 लाख रूपये, चित्रशाला गेट के समाने मुख्य मार्ग से चैहानपाटा तक हल्का वाहन मार्ग का निर्माण तथा जवाहर नवोदय विद्यालय गंगरकोट सुयालबाड़ी के छात्रावासों में प्लाईवुड व मुख्य द्वार के पास शैड निर्माण का कार्य 35.62 लाख रूपये तथा समम्त जनपद के विद्यालयों में सुदृढ़ीकरण का कार्य 62.80 लाख रूपये की योजनाओं का शिलान्यास किया। [/box]

सम्बोधित करते हुये कालाढूगी विधायक एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री बंशीधर भगत ने कहा कि सरकार जनस्वास्थ को ध्यान में रखते हुये 108 वाहनों की संख्या बढ़ा रही है साथ ही एयर एम्बुलैस भी चलायेगी। उन्होंने प्लाज्मा डोनरों का स्वागत करते हुए इस पुण्य कार्य हेतु उन्हें बधाई दी।

कार्यक्रम में विधायक नवीन दुम्का, संजीव आर्य,राम सिह कैडा, जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया, मेयर डॉ० जोगेन्दर पाल सिंह रौतेला, जनसम्पर्क अधिकारी विजय बिष्ट, जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, अध्यक्ष परिषद गजराज बिष्ट, मीडिया प्रभारी प्रकाश रावत, दर्जा मंत्री अजय राजौर, मजहर नईम नवाब , ब्लाक प्रमुख रूपा देवी, कुन्दन बिष्ट, राहुल झिंगरन सहित डीआईजी अजय रौतेला, जिलाधिकारी सविन बंसल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा, मुख्य विकास अधिकारी नरेन्द्र सिह भण्डारी, अधीक्षण अभियन्ता रणजीत सिह रावत, सीएमओ डॉ० भागीरथी जोशी, जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी, जिला अर्थ संख्याधिकारी एलएम जोशी, एसीएमओ डॉ० रश्मि पंत, डॉ० तरूण टम्टा, सहित अनेक अधिकारी मौजूद थे।

Loading

Ghanshyam Chandra Joshi

AKASH GYAN VATIKA (www.akashgyanvatika.com) is one of the leading and fastest going web news portal which provides latest information about the Political, Social, Environmental, entertainment, sports etc. I, GHANSHYAM CHANDRA JOSHI, EDITOR, AKASH GYAN VATIKA provide news and articles about the abovementioned subject and am also provide latest/current state/national/international news on various subject.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!