राजकीय विश्वविद्यालयों की कार्यप्रणाली पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खड़े किए सवाल
आकाश ज्ञान वाटिका, 31 जुलाई 2021, शनिवार, देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के राजकीय विश्वविद्यालयों की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि कुछ विश्वविद्यालयों में अव्यवस्था व्याप्त है। अधिकारी व कर्मचारी आपसी खींचतान में लगे रहते हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही वह सभी राजकीय विश्वविद्यालय के कुलपति के साथ बैठक करेंगे। जिसमें गंभीर विषयों पर चर्चा की जाएगी। यह बातें उन्होंने शुक्रवार को दून में डॉ० आंबेडकर चेयर सेंटर के उद्घाटन अवसर पर बतौर विशिष्ट अतिथि कहीं।
मुख्यमंत्री धामी ने बिना किसी विश्वविद्यालय का नाम लिए उच्च शिक्षा मंत्री डॉ० धन सिंह रावत के समक्ष राजकीय विश्वविद्यालयों की कार्यशैली पर नाराजगी जताई। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि दून विवि के पुस्तकालय के लिए सरकार वित्तीय सहायता देगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि वह स्वयं लखनऊ विवि के छात्र रहे हैं। छात्र संघ चुनाव से लेकर विवि की कार्य परिषद के बारे में वह बखूबी जानकारी रखते हैं। प्रदेश में वर्तमान में 11 राजकीय व 20 निजी क्षेत्र के विश्वविद्यालय हैं, जिनमें करीब चार लाख छात्र-छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।