आकाश एजुकेशन पॉइन्ट ने बड़ी धूमधाम ने मनाया बाल दिवस
आकाश ज्ञान वाटिका, देहरादून । 15 नवंबर, 2019 शुक्रवार । कल बृहस्पतिवार 14 नवंबर 2919 को बाल दिवस के उपलक्ष्य में आकाश एजुकेशन पॉइन्ट, देहरादून में बच्चों के लिये एक विशेष कार्यक्रम पेश किया गया जिसमें बच्चों ने अपनी प्रतिभा का बखूबी प्रदर्शन किया । बच्चों ने Mathematical Ability, Quiz, Essay Writing, Art आदि प्रतियोगिताओं में भाग लिया । आर्ट प्रतियोगिता के विषय पर्यावरण संरक्षण, pollution, ग्लोबल वार्मिंग, Dafe Driving आदि रहे । बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिला । आकाश जोशी ने बड़े ही बेहतरीन तरीके से Quiz प्रतियोगिता आयोजित की जिससे बच्चे काफी उत्साहित नजर आये।
इस अवसर पर आकाश एजुकेशन पॉइन्ट की निदेशिका श्रीमती निर्मला जोशी ने बच्चों को बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनायें देते हुए उनके उज्जव भविष्य की कामना की तथा उन्हें भारत के प्रथम प्रधानमंत्री स्वo पंडित जवाहरलाल नेहरू के सिद्धांतों पर चलने की चलने की बात कही ।
बाल दिवस कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी छात्रों को पुरस्कृत किया गया । पुरस्कार वितरण आकाश एजुकेशन पॉइन्ट की निदेशिका श्रीमती निर्मला जोशी एवं आकाश ज्ञान वाटिका न्यूज़ पोर्टल के सम्पादक घनश्याम चन्द्र जोशी द्वारा किया गया । आकाश एजुकेशन पॉइन्ट की निदेशिका ने बताया कि उनका मुख्य उद्देश्य इस एजुकेशन पॉइन्ट के माध्यम से बच्चों में शिक्षा के अतिरिक्त संस्कार एवं सेवा की भावना का समावेश करना है । अनुशासन, शिक्षा का लिए एक अनिवार्य घटक है।
इस अवसर पर आकाश ज्ञान वाटिका न्यूज़ पोर्टल के सम्पादक घनश्याम चन्द्र जोशी ने भी बच्चों को बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनायें दी एवं उन्हेें संस्ककार-युक्त शिक्षा गृहण कर श्रेेष्ठ नागरिक बनकर देश-सेवा में अहम भूमिका निभाने की बात कही ।