मुख्यमंत्री ने उत्तराखण्ड का पारंपरिक फूलदेई त्यौहार बच्चों के साथ मनाया
आकाश ज्ञान वाटिका। १४ मार्च, २०२० (शनिवार)। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शनिवार को मुख्यमंत्री आवास में उत्तराखण्ड का पारंपरिक फूलदेई त्यौहार बच्चों के साथ मनाया। मुख्यमंत्री ने प्रकृति के इस त्यौहार की बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि प्रकृति संरक्षण, हमारी संस्कृति में है।
[box type=”shadow” ]
“यह बङी खुशी की बात है कि हमारे बच्चों में अपनी संस्कृति और परम्पराओं से लगाव बना हुआ है। हमें अपनी प्राचीन संस्कृति को संजोकर रखने की जरूरत है। प्रकृति के इस त्यौहार को संजोए रखने के लिये सबको मिलकर प्रयास करने होंगे। फूलदेई का त्यौहार सुख शांति की कामना का प्रतीक है।”…………..मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत [/box]
मुख्यमंत्री ने प्रदेश वासियों को फूलदेई त्यौहार की शुभकामनाएं एवं बधाई दी है। उन्होंने मुख्यमंत्री आवास में आए बच्चों को उपहार भेंट किए और पौधारोपण भी किया।
आकाश ज्ञान वाटिका परिवार की ओर से ‘देवभूमि उत्तराखण्ड की संस्कृति का संवाहक, प्रकृति एवं मानव के बीच प्रेम व पारस्परिक सम्बंधों का प्रतीक, बाल लोक पर्व फूलदेई/फूल संक्रांति’ की समस्त सम्मानित, स्नेही जनों को हार्दिक शुभकामनायें एवं बहुत बहुत बधाई।