मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिए समस्त गो आश्रय स्थलों की जाँच के आदेश
आकाश ज्ञान वाटिका, 22 जुलाई 2021, गुरुवार, लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को सभी गो आश्रय स्थलों की जांच के आदेश दिए। पशुपालन विभाग के अपर निदेशक व संयुक्त निदेशक प्रत्येक गो आश्रय स्थल का निरीक्षण करेंगे और अगर कहीं कोई गड़बड़ी पाई गई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। जल्द जांच पूरी कर रिपोर्ट शासन को भेजने के निर्देश दिए गए हैं। गो आश्रय स्थल पर सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध हैं या नहीं इसकी विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जाएगी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को चेतावनी दी कि गो आश्रय स्थल पर किसी भी तरह की अव्यवस्था बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अगर किसी तरह की कोई गड़बड़ी मिली तो सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे। टीम नाइन की बैठक में उन्होंने बरसात के मौसम में नदियों के बढ़ रहे जल स्तर पर नजर रखने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीमों को पूरी तरह सक्रिय रहें ताकि कोई भी हादसा न हो सके।
उधर, बरसात में संचारी रोगों से लोगों को बचाने के लिए एंटी लार्वा का छिड़काव व साफ-सफाई रखने के भी निर्देश दिए। बता दें कि कोरोना संक्रमण के चलते अन्य संचारी रोगों पर स्वास्थ्य विभाग ठीक से ध्यान नहीं दे पा रहा है। हालांकि, मुख्यमंत्री लगातार एंटी लार्वा का छिड़काव करने के निर्देश देते रहे हैं। साथ ही शासन स्तर पर इसकी निगरानी भी की जा रही है। वर्ष 2016 में लखनऊ सहित प्रदेश के कई जनपदों में डेंगू का कहर देखा जा चुका है।
नगर निगम द्वारा भी शहर में साफ-सफाई का काम तेजी से चल रहा है। लखनऊ में तो बकायदा घर से कूड़ा उठाने का प्रबंध किया गया है। इसके लिए प्राइवेट एजेंसी को जिम्मेदारी दी गई है।