मुख्यमंत्री धामी ने युवाओं को दिया आश्वासन : “पारदर्शिता व निष्पक्ष तरीके से संचालित की जाएगी भर्ती परीक्षायें”
“युवा लगन और परिश्रम से करें परीक्षाओं की तैयारी” : मुख्यमंत्री
उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ० राकेश कुमार ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से की शिष्टाचार भेंट
आकाश ज्ञान वाटिका, गुरुवार, 20 अक्टूबर 2022, देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से गुरूवार को सचिवालय में उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ० राकेश कुमार ने शिष्टाचार भेंट की। मुख्यमंत्री धामी ने डॉ० राकेश कुमार को आयोग द्वारा कराई जाने वाले भर्ती परीक्षाओं की प्रक्रिया को त्वरित करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री धामी ने प्रसन्नता व्यक्त की कि उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा कुशलता तथा पूर्णतः पारदर्शिता से भर्ती प्रक्रिआओं का संचालन किया जा रहा है। उन्होंने प्रदेश के युवाओं को आश्वासन दिया है कि भर्ती परीक्षायें पूर्णतः पारदर्शिता व निष्पक्ष तरीके से संचालित की जाएगी। युवा लगन और परिश्रम से परीक्षाओं की तैयारी करें। आयोग के अध्यक्ष डॉ० राकेश कुमार ने जानकारी दी कि उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग आगामी परीक्षाओं के कैलेण्डर जारी कर चुका है तथा तद्नुसार सारी तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई है। जल्दी से जल्दी परीक्षायें आयोजित की जाएगी।