जनपद नैनीताल में नारी शक्ति के रूप में मनाया जा रहा है ‘चैत्र नवरात्रि पर्व’
मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में जनपद के सभी विधान सभाओं में मन्दिरों में किये जा रहे हैं कार्यक्रम आयोजित
आकाश ज्ञान वाटिका, 25 मार्च 2023, शनिवार, हल्द्वानी। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आवह्वान पर जनपद में #चैत्र नवरात्रि नारी शक्ति के रूप में मनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में जनपद के सभी विधान सभाओं में मन्दिरों में कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।
इस क्रम में शनिवार को हल्द्वानी के अष्ठभुजा लक्ष्मी मंदिर बेरीपडाव में भजन कीर्तन आयोजन में तहसीलदार सचिन कुमार एवं सहायक खण्ड विकास अधिकारी ने अष्ठभुजा लक्ष्मी मन्दिर में जनपद के लिए खुशहाली की कामना की। उन्होंने बताया कि मान्यता है कि दुर्गा माँ धरती पर आकर अपने भक्तों की सभी इच्छायें पूर्ण करती हैं, उन्हें अपना आशीर्वाद देती हैं।
चैत्र नवरात्रि की शुरुआत चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से होती है। इस पर्व के दौरान लोगों में खूब जोश, उत्साह देखने को मिलता है, माँ दुर्गा की पूजा श्रद्धा भाव से भक्त करते हैं।