नागरिकता संशोधन कानून (CAA) 2019 के समर्थन में मण्डल अध्यक्ष विजय थापा की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं की बैठक
आकाश ज्ञान वाटिका, देहरादून। २८ दिसंबर २०१९ (शनिवार) । नागरिकता संशोधन कानून (CAA) 2019 के समर्थन में 29 दिसम्बर को परेड ग्राउंड से होने वाली विशाल रैली के सन्दर्भ में आज भाजपा के वरिष्ठ नेता, मण्डल अध्यक्ष विजय थापा की अध्यक्षता में एक बैठक चुक्खुवाला वार्ड 17 में पंजाब फर्नीचर प्रतिष्ठान में आयोजित की गयी जिसमें वार्ड से रैली में भाग लेने हेतु कार्यकर्ताओं की 500 की संख्या की सहभागिता का लक्ष्य निर्धारित किया गया ।
बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए मण्डल अध्यक्ष विजय थापा ने कहा कि कुछ लोग नागरिकता संशोधन कानून को लेकर लोगों को भ्रमित कर अपनी राजनीतिक रोटियाँ सेक रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि नागरिकता संशोधन कानून एवं एनआरसी से देश में रहने वाले किसी भी भारतीय नागरिक को कोई परेशानी नहीं होगी बल्कि यह देश हित में उठाया गया एक अच्छा कदम साबित होगा। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वह अधिक से अधिक संख्या में २९ दिसंबर को परेड ग्राउंड में पहुँच कर, रैली में प्रतिभाग कर नागरिकता संशोधन कानून एवं एनआरसी को अपना समर्थन दें। उन्होंने आम जनता से अपील है कि मोदी सरकार द्वारा देशहित में लिए गए फैसले नागरिकता संशोधन कानून(CAA) के समर्थन में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लें और देश में राष्ट्रवाद की आवाज बुलंद करें।