Breaking News :
>>निकाय चुनाव-  भाजपा और कांग्रेस में उभरे असंतोष और भड़की बगावत का लाभ उठाने की ताक में निर्दलीय >>निकाय चुनाव- दिन चढ़ने के साथ ही मतदाताओं में भारी उत्साह, युवाओं से लेकर बुजुर्ग और दिव्यांग भी पूरे जोश में मतदान केंद्रों पर पहुंचे>>मेरे माता-पिता कलाकार, मैं अभिनेता, और मेरी पत्नी अदाकारा, हमारी विरासत है रचनात्मक- अभिषेक बच्चन>>सीएम धामी ने दिल्ली में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में जनसभा को किया संबोधित>>उत्तराखंड सरकार लागू करने जा रही “यूनिफॉर्म सिविल कोड”>>विशेष परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए उत्तराखण्ड केन्द्रित फ्रेमवर्क तैयार करे राज्य- मुख्य सचिव>>निकाय चुनाव 2025- 5405 प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला >>बागवानों को अच्छे रंग और आकार के सेब उगाने के लिए सरकार करेगी लाखों की मदद>>महाकुंभ में हुई योगी सरकार की कैबिनट बैठक, सीएम ने मंत्रिमंडल के साथ संगम में लगायी डुबकी >>हर पदक विजेता के नाम पर लगेगा पौधा – रेखा आर्या>>राष्ट्रपति भवन परिसर में बने अमृत उद्यान को दो फरवरी से आम नागरिकों के लिए खोला जाएगा>>युवक ने नशीली ड्रिंक पिलाकर दोस्त से किया दुष्कर्म, केस दर्ज>>राम चरण की फिल्म ‘गेम चेंजर’ की ओटीटी रिलीज डेट से उठा पर्दा, जानिए कब और किस प्लेटफॉर्म पर देख सकेंगे फिल्म  >>विमानन कंपनी गो फर्स्ट को अपनी संपत्ति बेचकर चुकाना होगा कर्ज, एनसीएलटी ने दिया आदेश>>राष्ट्रीय खेल- स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित करेंगी 141 टीमें>>क्या आपके बाल भी कम उम्र में हो रहे हैं सफेद, तो इन घरेलू नुस्खों की मदद से बालों को जड़ से बनाएं काला >>मुख्य सचिव की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय समिति की पाँचवीं बैठक हुई सम्पन्न>>आईटीडीए ने उत्तराखंड यूसीसी पोर्टल के लिए मॉक ड्रिल का किया आयोजन>>पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ से फिल्म विकास परिषद के संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने की भेंट>>प्रभारी मंत्री सहित भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने निकाय चुनाव में झौंकी ताकत
मनोरंजन

Box Office: अक्षय-रजनी की फ़िल्म 2.0 ने तीसरे दिन की ताबड़तोड़ कमाई, 100 करोड़ से इतनी दूर

मुंबई। अक्षय कुमार और रजनीकांत की फ़िल्म 2.0 ने रिलीज़ के तीसरे दिन ज़बर्दस्त उछाल लिया और बॉक्स ऑफ़िस पर ज़ोरदार कमाई की है। हालांकि 4 दिन लंबे ओपनिंग वीकेंड में ₹100 करोड़ कलेक्शन की मंज़िल शायद ना मिल सके।

शंकर निर्देशित 2.0 शुक्रवार के बजाए एक दिन पहले गुरुवार (29 नवंबर) को रिलीज़ हुई थी। देश में 2.0 को लगभग 4000 स्क्रींस पर रिलीज़ किया गया है। फ़िल्म को लेकर रजनीकांत और अक्षय कुमार के फैंस में ग़ज़ब का उत्साह देखा गया। हालांकि फ़िल्म को पूर्वानुमानित ओपनिंग से कम कलेक्शन पहले दिन मिला। ट्रेड जानकारों ने अंदाज़ा लगाया था कि फ़िल्म को पहले दिन ₹25 करोड़ का कलेक्शन मिल सकता है, मगर मिले सिर्फ़ ₹20.25 करोड़। हालांकि नॉन हॉलीडे रिलीज़ को देखते हुए यह आंकड़ा बुरा नहीं है। दूसरे दिन यानि शुक्रवार को कलेक्शन गिरा और ₹18 करोड़ ही मिल सके, जबकि तीसरे दिन यानि शनिवार को आंकड़ों में क़रीब 23 फीसदी उछाल आया और 2.0 ने ₹25 करोड़ का नेट कलेक्शन किया। इसके साथ फ़िल्म का 3 दिनों का नेट कलेक्शन ₹63.25 करोड़ हो चुका है। यह सिर्फ़ हिंदी वर्ज़न के कलेक्शंस हैं।

रविवार को बिज़नेस और बेहतर होने की सम्भावना है, मगर ₹100 करोड़ की मंज़िल दूर ही लगती है। 2.0 को 4 दिन का ओपनिंग वीकेंड मिला है और ₹100 करोड़ से फ़िल्म अभी ₹36.75 करोड़ की और दरकार है। अगर रविवार को फ़िल्म इतनी कमाई कर लेती है तो चमत्कार ही कहा जाएगा। हालांकि सोमवार तक यानि रिलीज़ के 5 दिनों में फ़िल्म का 100 करोड़ क्लब में पहुंचना तय माना जा रहा है। 2.0 इस साल 100 करोड़ क्लब में पहुंचने वाली 12वीं फ़िल्म होगी।

फ़िल्म ट्रेड से जुड़े सूत्रों के अनुसार, लगभग 500 करोड़ के बजट में बनी 2.0 दुनियाभर में ₹190 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन कर चुकी है, जिसमें से ₹135 करोड़ सिर्फ़ भारत में कमाये हैं, जबकि ₹55 करोड़ ओवरसीज़ से आये हैं। फ़िल्म ने लगभग ₹370 करोड़ की रिकवरी रिलीज़ से पहले ही विभिन्न राइट्स के माध्यम से कर ली है।

2.0 साइंस फ़िक्शन फ़िल्म है, जिसमें अक्षय कुमार ने पक्षीराजन नाम के ऐसे पक्षी विशेषज्ञ का रोल निभाया है, जो मोबाइल फोन और टॉवरों से निकलने वाले विकिरण की वजह से पक्षियों पर मंडरा रहे ख़तरे से चिंतित है। एक हादसे में उसमें सुपर पॉवर्स आ जाती हैं और वो मोबाइल फोन के ख़िलाफ़ जंग छेड़ देता है। इस जंग में उसे रोकने के लिए लौटता है सुपर रोबोट चिट्टी। फ़िल्म में रजनीकांत डबल रोल में हैं। कम्प्यूटर जीनियस डॉ. वशीगरन के अलावा उन्होंने चिट्टी का भी किरदार निभाया है। वहीं एमी जैक्सन फ़िल्म में मानवीय रोबोट के रोल में हैं। फ़िल्म को क्रिटिक्स की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है।

2018 में 100 करोड़ में पहुंचने वाली फ़िल्में

₹100 करोड़ का पड़ाव वैसे तो अब सफलता का पैमाना नहीं रहा है, क्योंकि फ़िल्म के निर्माण और प्रसार-प्रचार के ख़र्च से पता चलता है कि फ़िल्म को कितना फ़ायदा हुआ या नुक़सान, मगर इस बार जिन फ़िल्मों ने ₹100 करोड़ या इससे अधिक कमाई की है, उनमें से अधिकतर नियंत्रित बजट वाली फ़िल्में हैं, लिहाज़ा यह फ़िल्में मुनाफ़े में तो हैं ही, उन्हें हिट और सुपर हिट तक घोषित किया गया है। कुछ फ़िल्में तो ऐसी हैं, जिनसे ₹100 करोड़ कलेक्शन करने की उम्मीद नहीं थी, मगर उन्होंने 100 करोड़ क्लब में एंट्री ली है।

  • 8 नवंबर को रिलीज़ हुई ठग्स ऑफ़ हिंदोस्तान ने 3 दिनों में ₹105 करोड़ जमा किये, जिसमें से 101.75 करोड़ सिर्फ़ हिंदी भाषा से मिला, जबकि तमिल और तेलुगु से 3.25 करोड़ ही आ सके। बॉक्स ऑफ़िस पर फ्लॉप कही जा रही फ़िल्म ने महज़ 151.04 करोड़ का कलेक्शन किया है।
  • 18 अक्टूबर को रिलीज़ हुई बधाई हो इस साल की 10वीं फ़िल्म है। फ़िल्म ने 17वें दिन 100 करोड़ का पड़ाव पार करते हुए 101.10 करोड़ जमा किये थे। अमित आर शर्मा निर्देशित फ़िल्म में आयुष्मान खुराना, सान्या मल्होत्रा, नीना गुप्ता और गजराज राव ने लीड रोल्स निभाये थे।
  • ‘स्त्री’ 31 अगस्त को रिलीज़ हुई थी। स्त्री लगभग ₹130 करोड़ का कलेक्शन बॉक्स ऑफ़िस पर कर चुकी है। ₹100 करोड़ का आंकड़ा इस फ़िल्म ने 16वें दिन हासिल कर लिया था। अमर कौशिक निर्देशित ‘स्त्री’ एक कॉमेडी हारर फ़िल्म है। इस जॉनर को बॉलीवुड में अधिक भुनाया नहीं गया है। ₹20 करोड़ की लागत से बनी ‘स्त्री’ की स्टार कास्ट में राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर, पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बैनर्जी शामिल हैं। ग़ौरतलब है कि इनमें एक भी स्टार फेस नहीं है। लिहाज़ा फ़िल्म से उम्मीद की जा रही थी कि ₹30-40 करोड़ के बीच अगर जमा कर ले तो भी कामयाब रहेगी, मगर ‘स्त्री’ ने जो रफ़्तार पकड़ी, फिर रुकने का नाम नहीं लिया।
  • 11 मई को आयी ‘राज़ी’ भी 2018 की ऐसी ही फ़िल्मों की सूची में है, जिनकी ₹100 करोड़ की यात्रा काफ़ी रोमांचक रही। मेघना गुलज़ार निर्देशित फ़िल्म में आलिया भट्ट ने मुख्य किरदार निभाया, जबकि विक्की कौशल मेल लीड में थे। मेघना की वजह से ‘राज़ी’ एक अच्छी फ़िल्म होने की उम्मीद की जा रही थी, मगर ट्रेड को भी अंदाज़ा नहीं था कि ₹100 करोड़ को पार करेगी। ‘राज़ी’ ने रिलीज़ के 17वें दिन ₹100 करोड़ का पड़ाव पार कर लिया था। फ़िल्म ने कुल ₹123.17 करोड़ बॉक्स ऑफ़िस पर जमा किये हैं। ₹100 करोड़ तक पहुंचकर चौंकाने वाली फ़िल्मों में लव रंजन निर्देशित ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ का भी नाम आता है, जिसने ₹100 करोड़ तक पहुंचने में 25 दिन लिये, मगर पहुंच गयी।
  • 23 फरवरी को आयी फ़िल्म ने 108.71 करोड़ का कुल कलेक्शन किया। इस फ़िल्म को ‘प्यार का पंचनामा’ सीरीज़ की शोहरत का फ़ायदा मिला। कार्तिक आर्यन को इस फ़िल्म की कामयाबी से ज़बर्दस्त फ़ायदा हुआ और वो बॉलीवुड के यंग एक्टर्स की लीग में शामिल हो गये हैं, जिन्होंने 100 करोड़ क्लब में एंट्री ली है।
  • 30 मार्च को रिलीज़ हुई अहमद ख़ान के निर्देशन में बनी टाइगर श्रॉफ की ‘बाग़ी 2’ ने ₹165 करोड़ का कलेक्शन किया, मगर ₹100 करोड़ तक पहुंचने में इसे 6 दिन का समय ही लगा। फ़िल्म में टाइगर की रियल लाइफ़ गर्लफ्रेंड दिशा पाटनी ने फ़ीमेल लीड रोल निभाया।
  • 16 मार्च को रिलीज़ हुई राजकुमार गुप्ता के निर्देशन में बनी अजय देवगन की ‘रेड’ ने 101.54 करोड़ जमा करके इस क्लब में पहुंची, मगर इसके लिए फ़िल्म ने 22 दिनों का समय लिया। इनकम टैक्स रेड पर आधारित इस पीरियड फ़िल्म में इलियाना डिक्रूज़ ने अजय की पत्नी और सौरभ शुक्ला ने उत्तर प्रदेश के बाहुबली नेता का किरदार निभाया।
  • 15 अगस्त को सिनेमाघरों में पहुंची रीमा कागती निर्देशित ‘गोल्ड’ आज़ाद भारत की हॉकी में पहले ओलंपिक गोल्ड मेडल के जीतने की कहानी थी, जिसमें अक्षय कुमार ने हॉकी टीम के मैनेजर का रोल निभाया। फ़िल्म 13 दिनों में ₹100 करोड़ के पड़ाव पर पहुंची और ₹107.37 करोड़ का लाइफ़ टाइम कलेक्शन किया है। टीवी एक्ट्रेस मौनी रॉय ने फ़िल्म से बॉलीवुड में अपना करियर शुरू किया है।
  • 15 जून को रिलीज़ हुई रेमो डिसूज़ा के निर्देशन में बनी सलमान ख़ान की ‘रेस 3’ को समीक्षकों से अच्छा रिस्पांस नहीं मिला, मगर फिर भी फ़िल्म ने रिलीज़ के 3 दिनों में ही ₹100 करोड़ का पड़ाव पार कर लिया। फ़िल्म ने कुल ₹169 करोड़ का बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन किया। हालांकि फ्रेंचाइजी की शोहरत और सलमान के क़द के हिसाब से यह बिज़नेस बहुत अच्छा नहीं रहा। पिछले साल सलमान ख़ान ने ‘बिग बॉस 11’ में इस फ़िल्म की स्टार कास्ट को इंट्रोड्यूस करवाया था।
  • संजय लीला भंसाली की मैग्नम ओपस ‘पद्मावत’ 25 जनवरी को रिलीज़ हुई थी, फ़िल्म ने 4 दिनों में ₹100 करोड़ का पड़ाव पार किया। जबकि ₹300.26 करोड़ का कुल बिज़नेस किया। हालांकि 300 करोड़ प्लस होने के बावजूद ट्रेड इसे हिट नहीं मानता, क्योंकि लागत बहुत अधिक थी। फ़िल्म में दीपिका पादुकोण रानी पद्मावती के रोल में थीं, जबकि शाहिद कपूर ने महारावल रतन सिंह का किरदार निभाया। इस फ़िल्म के लिए तारीफ़ों के हक़दार रणवीर सिंह बने, जो दिल्ली सल्तनत के सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी के रोल में नज़र आये।
  • साल 2018 की अब तक की सबसे बड़ी सक्सेस ‘संजू’ है। 29 जून को रिलीज़ हुई और राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी संजय दत्त की इस बायोपिक फ़िल्म ने महज़ 3 दिनों यानि ओपनिंग वीकेंड में ₹100 करोड़ का अहम पड़ाव पार कर लिया था और ₹341.22 करोड़ का कुल कारोबार किया। रणबीर कपूर के करियर की यह सबसे बड़ी कामयाबी है, जो संजय दत्त के किरदार में नज़र आये थे।

Loading

Ghanshyam Chandra Joshi

AKASH GYAN VATIKA (www.akashgyanvatika.com) is one of the leading and fastest going web news portal which provides latest information about the Political, Social, Environmental, entertainment, sports etc. I, GHANSHYAM CHANDRA JOSHI, EDITOR, AKASH GYAN VATIKA provide news and articles about the abovementioned subject and am also provide latest/current state/national/international news on various subject.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!