जम्मू-कश्मीर में पहली बार हुए जिला विकास परिषद चुनाव : मतगणना में भाजपा का शानदार प्रदर्शन
आकाश ज्ञान वाटिका, 22 दिसम्बर 2020, मंगलवार। कश्मीर के जिला विकास परिषद के चुनाव के लिए हो रही मतगणना में भाजपा दमदार प्रदर्शन कर रही है। कश्मीर संभाग की 140 सीटों पर हुए चुनाव की मतगणना में 109 सीटों का रुझान मिला है। इसमें भाजपा का अभी तक का प्रदर्शन यह दर्शाता है कि कश्मीर के लोग केंद्र की विकास नीति के साथ हैं। भाजपा की ओर से बलहामा श्रीनगर से चुनावी मैदान में उतरे एजाज हुसैन ने अपनी विजय दर्ज की है। वहीं पीपुल्स एलायंस में नेशनल कांफ्रेंस की महमूदा निसार ने शोपियां, श्रीनगर से आजाद उम्मीदवार शाइस्ता असलम और अपनी पार्टी के उम्मीदवार ने एक-एक सीट हासिल की है। इसके अलावा कांग्रेस 11, जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी 5 और अन्य दल व निर्दलीय उम्मीदवार 20 सीटों पर आगे हैं।
जम्मू में मतगणना पॉलिटेक्निक कॉलेज में हो रही है। चुनावी नतीजे आज दोपहर तक आ जाएंगे। मतगणना सुबह नौ बजे शुरु होगी। मतदान केंद्रों में कोरोना की रोकथाम के लिए जारी दिशा निर्देशों का पालन किया जाएगा। कुल 2178 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होने वाला है। आज तीस लाख से अधिक वोट गिने जाएंगे।
प्रमुूख रूप से राज्यसभा के पूर्व सदस्य टीएस बाजवा, पूर्व मंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ताज मोहिद्दीन, पूर्व मंत्री शब्बीर अहमद खान, पूर्व मंत्री शाम चौधरी, पूर्व मंत्री शक्ति परिहार, पूर्व मंत्री अब्दुल गनी मलिक, पूर्व मंत्री एजाज खान, पूर्व एमएलसी शहनाज गनई, पूर्व मंत्री हर्ष देव सिंह की पत्नी मंजू सिंह, पूर्व विधायक जावेद राणा का बेटा जीशान राणा, पूर्व विधायक आरएस पठानिया की पत्नी, पूर्व विधायक गारू राम, भारत भूषण, पूर्व मंत्री चौधरी लाल सिंह की पत्नी कांता अंदोत्रा, पूर्व विधायक एजाज मीर, पूर्व विधायक मोहम्मद अकरम, पूर्व विधायक चरणजीत सिंह, पूर्व मंत्री अब्दुल रशीद के बेटे परवेज मिर्जा के भाग्य का फैसला भी होने वाला हैं।
जिला विकास परिषद के चुनाव मैदान में एक पूर्व सांसद, बीस पूर्व विधायक व एमएलसी, पांच पूर्व मंत्री और उनके नजदीकी रिश्तेदार भाग्य आजमा रहे है। इनके भाग्य का फैसला भी मंगलवार को हो जाएगा।
जिला विकास परिषद के चुनाव राजनीतिक आधार पर हुए है, इसलिए सभी राजनीतिक पार्टियों की नजरें चुनावी नतीजों पर लगी हुई हैं। पीपुल्स एलायंस फार गुपकार डिक्लेरेशन ने भी चुनाव में हिस्सा लिया है। इसमें नेशनल कांफ्रेंस, पीडीपी, कांग्रेस, पीपुल्स कांफ्रेंस, अवामी नेशनल कांफ्रेंस, माकपा शामिल थे। भाजपा ने अकेले ही चुनाव लड़ा है।
जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद के पहली बार चुनाव हुए है। आठ चरणों में हुए चुनाव की शुरुआत 28 नवंबर से हुई थी और 19 दिसंबर को आठवां व अंतिम चरण संपन्न हुआ। जिला विकास परिषद के चुनावों के साथ पंचायतों के उपचुनाव भी हुए थे, लेकिन पंचायतों में सरपंचों और पंच हलकों का चुनाव परिणाम उसी दिन शाम को घोषित कर दिया गया था।