दो महीने से कलियर में रह रहा बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार
रुड़की: दो महीने से कलियर क्षेत्र में रहरहा बांग्लादेशी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। वह बगैर पासपोर्ट के इसी साल फरवरी में भारत में दाखिल हुआ था। पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। खुफिया टीम भी उससे पूछताछ कर रही है।
रुड़की के सीओ एसके सिंह ने बताया कि शाम के वक्त पुलिस एवं खुफिया टीम क्षेत्र में सत्यापन अभियान चला रही थी। इसी दौरान भीख मांग रहे एक व्यक्ति को संदिग्ध गतिविधियों के चलते हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। उसने खुद को बांग्लादेशी का नागरिक बताया। उसने अपनी पहचान नासिर पुत्र अब्दुल मुमताज निवासी इमली कोला निकट चोक बाजार, थाना ढाका, जिला ढाका बांग्लादेश के रूप में बताई।
सीओ के अनुसार पकड़े गए बांग्लादेशी ने बताया कि वह इसी साल फरवरी में बिना पासपोर्ट के भारत की सीमा में दाखिल हुआ था। काफी समय तक वह कोलकाता में रहा। इसके बाद वह अजमेर और जयपुर होते हुए कलियर पहुंचा, यहां वह करीब दो माह से रह रहा था। सीओ ने बताया कि इससे पहले वर्ष 2011 में भी वह कलियर क्षेत्र में पकड़ा गया था।