बाबरी मस्जिद विध्वंस के दोषियों को सजा की मांग को लेकर भाकपा माले ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन
आकाश ज्ञान वाटिका। हल्द्वानी, ६ दिसम्बर, २०१९ (शुक्रवार)। बाबरी मस्जिद विध्वंस के दोषियों को सजा देने की मांग को लेकर भाकपा माले ने सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। कामरेड राजा बहुगुणा ने कहा कि 6 दिसंबर 1992 को उन्मादी तत्वों द्वारा किये गये बाबरी मस्जिद विध्वंस और उसके बाद के घटनाक्रम से भारत की गंगा-जमुनी तहजीब एवं धर्मनिरपेक्ष लोकतांत्रिक राज्य की नींव पर गहरी चोट पहुंची। पिछली 9 नवम्बर को बाबरी मस्जिद की भूमि के मालिकाना हक के मुकदमे का फैसला सर्वोच्च न्यायालय द्वारा सुनाया गया है, जिसमें स्पष्ट कहा है कि बाबरी मस्जिद का विध्वंस एक गैरकानूनी व आपराधिक काम था। बाबरी मस्जिद से जुड़े आपराधिक मुकदमे का सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के आलोक में फैसला शीघ्रातिशीघ्र आये। उन्होंने राष्ट्रपति से इस मामले में दिशा निर्देश देने की मांग की ताकि न्यायिक प्रक्रिया संपूर्ण हो और दोषियों को सजा मिल सके। ज्ञापन देने वालों में वरिष्ठ नेता बहादुर सिंह जंगी, डॉ. कैलाश पांडे, सामाजिक कार्यकर्ता इस्लाम हुसैन, पिथौरागढ़ छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष हेमंत खाती आदि शामिल रहे।