अर्पित फॉउन्डेशन ने पुनः पेश की एक अनूठी पहल – कोरोना वॉरियर्स के लिए बनाये “हैंड मेड फेस शील्ड”
आकाश ज्ञान वाटिका, बुधवार, 3 जून 2020, देहरादून। अर्पित फॉउन्डेशन का जनसेवा का जज्बा किसी से भी छुपा नहीं है। बर्षों ने समाज सेवा के लिए समर्पित इस संस्था ने न जाने कितने बेहतरीन पहल कर, समाज की एक अलग ही छाप छोड़ी है। कोरोना संक्रमण की इस वैश्विक महामारी के दौर में तो संस्था के समर्पित सिपाहियों ने तो हर किसी की सुरक्षा के लिए रात दिन एक कर कमर कस ली है।
[box type=”shadow” ]
- कोरोना से सुरक्षा हेतु अर्पित फॉउन्डेशन का संकल्प
- अर्पित फॉउन्डेशन में फिर पेश की एक अनूठी पहल
कोरोना का खतरा बढ़ाता देख अर्पित फॉउन्डेशन के द्वारा देहरादून पुलिस के लिए फेस शील्ड (Face Shield) का एक बृहद अभियान शुरू कर दिया है। संस्था के द्वारा हेंड मेड फेस शील्ड बनाई जा रही है। यह सभी Hand Made Face Shields समाज सेविका एवं अर्पित फॉउंडेशन की अध्यक्षा श्रीमती हनी पाठक के घर पर ही बनाई जा रही हैं। हमारे घर पर ही तैयार की जा रही है इस अनूठी पहल में मेरी प्यारी सी बिटिया खुशी, श्री अश्वनी शर्मा, कुमारी अंजनी, अवनीश शर्मा और मेरे पतिदेव श्री महेश पाठक का योगदान विशेष योगदान है। अर्पित फॉउन्डेशन इस पहल के लिए आप सभी का आभार प्रकट करता है।[/box]
[box type=”shadow” ]
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष श्री अनिल गोयल ने इस पहल को बेहद महत्वपूर्ण व अनोखी पहल बताया तथा कहा कि इसके माध्यम से पुलिस कर्मियों को काफी हद तक सुरक्षा मिलेगी।
[/box]
[box type=”shadow” ]अर्पित फाउंडेशन के जज्बे को सलाम
आकाश ज्ञान वाटिका परिवार अर्पित फॉउन्डेशन की अध्यक्षा, एवं इस संस्था से जुड़े समस्त समाज सेवी जनों का उनकी एक के बाद एक बेहतरीन जनसेवी पहल के लिए हार्दिक अभिनन्दन एवं शुभ कामनाएं प्रेषित करता है। …….घनश्याम चन्द्र जोशी, संपादक, https://akashgyanvatika.com
[/box]