Breaking News :
>>मोहनलाल की फिल्म ‘एल 2 एम्पुरान’ के दूसरे दिन की कमाई में आई भारी गिरावट, अब तक कमाए इतने करोड़ रुपये >>व्यय वित्त समिति ने विभिन्न प्रस्तावों पर लगाई मुहर>>म्यांमार में आए भूकंप से 1002 से अधिक लोगों की मौत, सैंकड़ों लापता>>बेटियों को दीजिए आत्मनिर्भर बनने की सीख – रेखा आर्या>>भ्रष्टाचार की शिकायत पर सघन जांच के साथ कठोर कार्यवाही भी की जाए – मुख्यमंत्री धामी>>संविधान की समझ बेहतर नागरिक बनने के लिए जरूरी- रेखा आर्या>>मुख्यमंत्री धामी ने भागीरथ मोबाइल एप का किया शुभारंभ>>जनता से किए सभी वादे पूरे कर रही धामी सरकार- महाराज>>बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की दिशा में सरकार द्वारा किए जा रहे हैं अनेक कार्य- मुख्यमंत्री धामी >>शिक्षा विभाग को मिले संस्कृत के एक दर्जन असिस्टेंट प्रोफेसर>>100 ताकतवर भारतीयों की लिस्ट में मुख्यमंत्री धामी 32वें स्थान पर>>पीएम मोदी थाईलैंड के प्रधानमंत्री के निमंत्रण पर छठे बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में लेंगे भाग >>वरिष्ठ आईएएस अधिकारी आनंद वर्धन को उत्तराखंड का नया मुख्य सचिव किया नियुक्त>>मुख्यमंत्री धामी से उपनल कर्मचारी संगठन के पदाधिकारियों ने की भेंट>>पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हवाई सेवा जरूरी- महाराज>>मुख्यमंत्री धामी ने जनजाति कल्याण विभाग की गेम चेंजर योजनाओं की समीक्षा की>>एचएनबी मेडिकल यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में सीआईएमएस कालेज के छात्र-छात्राओं का परचम>>मुख्यमंत्री धामी ने नवनियुक्त नर्सिंग अधिकारियों को प्रदान किये नियुक्ति पत्र>>नाबालिग छात्रा के साथ आठ दिन तक दुष्कर्म करने वाले शिक्षक को 20 साल कारावास की सजा>>तरसेम सिंह हत्याकांड के फरार मुख्य आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार 
स्वास्थ

क्या आप भी कब्ज और पाचन संबंधी समस्याओं से हैं परेशान, तो इन योगासनों का करें अभ्यास, कुछ ही दिनों में मिलेगी राहत

आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में कब्ज और पाचन संबंधी समस्याएं आम हो गई हैं। गलत खानपान, तनाव और कम शारीरिक गतिविधि के कारण लोग अक्सर पेट से जुड़ी परेशानियों का सामना करते हैं। मगर क्या आप जानते हैं कि योग इन समस्याओं से निजात दिलाने का एक प्राकृतिक और असरदार तरीका हो सकता है? विशेषज्ञों का कहना है कि कुछ खास योगासन न सिर्फ कब्ज को दूर करते हैं, बल्कि पाचन तंत्र को भी मजबूत बनाते हैं। आइए जानते हैं चार ऐसे योगासनों के बारे में, जो रोजाना करने से आपको कुछ ही दिनों में राहत मिल सकती है।

1. पवनमुक्तासन 
पवनमुक्तासन को कब्ज दूर करने का सबसे कारगर योग माना जाता है। ये आसन पेट में जमा गैस को बाहर निकालता है और पाचन को बेहतर बनाता है। इसे करने के लिए पीठ के बल लेट जाएं। दोनों घुटनों को मोड़कर छाती की ओर लाएं और हाथों से उन्हें पकड़ लें। सिर को थोड़ा ऊपर उठाएं और नाक को घुटनों की ओर ले जाने की कोशिश करें। इस स्थिति में 20-30 सेकंड तक रहें और गहरी सांस लें। रोजाना सुबह इसे करने से पेट हल्का महसूस होता है और मल त्याग आसान हो जाता है।

2. वज्रासन 
वज्रासन खाने के बाद भी किया जा सकता है, जो इसे खास बनाता है। ये आसन पाचन अंगों में रक्त संचार बढ़ाता है और कब्ज से राहत देता है। इसे करने के लिए घुटनों के बल बैठें, एड़ियों को अलग रखें और नितंबों को एड़ियों के बीच टिकाएं। पीठ सीधी रखें और हाथों को जांघों पर रखें। इस स्थिति में 2-3 मिनट तक रहें। नियमित अभ्यास से पेट की मांसपेशियां मजबूत होती हैं और पाचन क्रिया सुधरती है।

3. भुजंगासन
भुजंगासन पेट की मांसपेशियों को मजबूत करने के साथ-साथ पाचन तंत्र को साफ करता है। इसे करने के लिए पेट के बल लेट जाएं। हथेलियों को कंधों के नीचे रखें और सांस लेते हुए सीने को ऊपर उठाएं। नजर सामने रखें और इस स्थिति में 15-20 सेकंड तक रहें। फिर धीरे से नीचे आएं। ये आसन पेट पर दबाव डालता है, जिससे कब्ज और गैस की समस्या कम होती है। रोजाना 4-5 बार इसे दोहराएं।

4. बालासन 
बालासन तनाव कम करने के साथ-साथ पाचन अंगों को आराम देता है। इसे करने के लिए घुटनों पर बैठें, फिर आगे की ओर झुकें और माथे को जमीन पर टिकाएं। हाथों को आगे की ओर बढ़ाएं या शरीर के पास रखें। गहरी सांस लेते हुए 1-2 मिनट तक इस मुद्रा में रहें। ये आसन पेट को हल्का मालिश देता है, जिससे मल त्याग में आसानी होती है।

(साभार)

Loading

Ghanshyam Chandra Joshi

AKASH GYAN VATIKA (www.akashgyanvatika.com) is one of the leading and fastest going web news portal which provides latest information about the Political, Social, Environmental, entertainment, sports etc. I, GHANSHYAM CHANDRA JOSHI, EDITOR, AKASH GYAN VATIKA provide news and articles about the abovementioned subject and am also provide latest/current state/national/international news on various subject.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!