अखाड़ा परिषद अध्यक्ष नरेंद्र गिरि हुए कोरोना पॉजिटिव, तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर एम्स ऋषिकेश में किये गए भर्ती
आकाश ज्ञान वाटिका, 13 अप्रैल 2021, मंगलवार, ऋषिकेश। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरि को तबीयत खराब होने के चलते तीन दिन पहले अस्पताल ले जाना पड़ा था। उन्हें उल्टी दस्त की शिकायत थी। हालांकि, एक दिन बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया। भर्ती रहने के दौरान उनकी कोरोना जांच का सैंपल भेजा गया था। रविवार को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद उन्हें निरंजनी अखाड़े में आइसोलेट कर दिया गया था। सोमवार देर शाम तबीयत बिगड़ने पर उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया।
AIIMS ऋषिकेश में भर्ती कोरोना संक्रमित अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की हालत अभी स्थिर है। एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि सोमवार की देर शाम अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि को स्वास्थ्य विभाग हरिद्वार की टीम ने एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया था। उनका ऑक्सीजन लेवल नियंत्रण में है। चिकित्सकों की टीम उनका उपचार कर रही है। उन्हें कोविड सेपरेट वॉर्ड में रखा गया है।