AICIA का 42वां अधिवेशन : समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले गणमान्य व्यक्तियों को ‘उत्तराखण्ड रत्न’ से किया गया सम्मानित
- [highlight]सीआईएमएस कॉलेज देहरादून में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ० धन सिंह रावत ने किया शौर्य दीवार का अनावरण।[/highlight]
आकाश ज्ञान वाटिका, रविवार, १७ जनवरी २०२१, हरिद्वार (सू.ब्यूरो)। कम्बाइन्ड (पी.जी.) इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइन्सेज एण्ड रिसर्च देहरादून में आज All ऑल इंडिया कांफ्रेस ऑफ इंटेलेक्चुअल एसोसिएशन का 42वां अधिवेशन का आयोजन किया गया। क्रांफ्रेस में प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ० धन सिंह रावत मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। उच्च शिक्षा मंत्री ने सर्वप्रथम कॉलेज में शौर्य दीवार का अनावरण किया और शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
ऑल इंडिया कांफ्रेस ऑफ इंटेलेक्चुअल एसोसिएशन द्वारा अपना 42वां कांफ्रेस में कोरोना काल में सामाजिक व अन्य क्षेत्रों में महत्वपूर्ण कार्य करने वाले गणमान्य लोगों को उत्तराखण्ड रत्न से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर उत्तराखण्ड प्लानिंग कमिशन के डिप्टी चेयरमैन विनय रोहेला, आर्बिटेशन काउंसिल के चेयरमैन जस्टिस राजेश टंडन, उत्तराखण्ड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार, उत्तराखण्ड मॉयनोरिटी कमिशन के चेयरमैन डॉ० आर.के. जैन, श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ० पी. पी. ध्यानी, हेमवती नंदन मेडिकल विश्वविद्यालय देहरादून के कुलपति प्रो. हेम चन्द्र पांडे व द हिमालय कंपनी के अध्यक्ष डॉ० एस. फारूख भी शामिल हुए। मुख्य अतिथि डॉ० धन सिंह रावत द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई तो वहीं सीआईएमएस कॉलेज के चेयरमैन एडवोकेट ललित मोहन जोशी ने स्मृति चिन्ह भेंट कर सभी अतिथियों का स्वागत किया।
[highlight]ऑल इंडिया कांफ्रेस ऑफ इंटेलेक्चुअल एसोसिएशन (All India Conference of Intellectuals Association) द्वारा 20 लोगों को “उत्तराखण्ड रत्न” तो वहीं 2 लोगों को “यूपी रत्न” से सम्मानित किया गया।[/highlight]
[box type=”shadow” ]”उत्तराखण्ड रत्न” से सम्मानित गणमान्य व्यक्ति/समाजसेवी :
प्रो० हेम चन्द्रा कुलपति हेमवती नंदन मेडिकल विश्वविद्यालय देहरादून, पद्मश्री डॉ० रविकांत डायरेक्टर एम्स ऋषिकेश, श्री पवन शर्मा कैलाश हॉस्पिटल, डॉ० महेश कुडियाल न्यूरो सर्जन, एडवोकेट ललित मोहन जोशी नशा उन्मूलन के क्षेत्र में 15 वर्षों से कार्य करने हेतु, श्री पुष्पक ज्योति आईपीएस आईजी उत्तराखंड पुलिस, डॉ० आशुतोष सयाना प्रिंसिपल दून मेडिकल कॉलेज, डॉ० दलजीत कौर फेमस लेडी, डॉ० श्री गिरीश तिवारी जर्नलिस्ट, प्रो० अशोक कुमार शर्मा साइंटिस्ट पंतनगर, श्री उत्कर्ष बंसल यंग एचीवर सोशल एक्टीविस्ट, श्री अभिषेक गोयल व्यवसाय़ी काशीपुर, डॉ० मो० साजिद ऊमर, प्रो० डॉ० अनुराग, श्री सुशील कुमार त्यागी फिजियोथेरेपिस्ट, ई० अमोग शर्मा सोशल एक्टीविस्ट पंतनगर, श्री योगेश अग्रवाल सोशल एक्टिविस्ट, श्री सिद्दार्थ जैन सोशल एक्टिविस्ट, श्री राहुल जैन सोशल एक्टिविस्ट, श्री महेन्द्र भंडारी जनसंपर्क अधिकारी दून अस्पताल,
“यू.पी. रत्न”
डॉ० एच.एम. रस्तोगी, डॉ० ए.यू. खान[/box]