उत्तराखण्डताज़ा खबरेंपर्यावरण
‘अभ्यास इंस्टिट्यूट’ ने पॉलीथिन के बहिष्कार को लेकर एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया
आकाश ज्ञान वाटिका, देहरादून। १७ नवम्बर, २०१९, रविवार। धर्मपुर, देहरादून स्थित ‘अभ्यास इंस्टिट्यूट’ द्वारा पॉलीथिन का बहिष्कार करने को लेकर एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। ‘अभ्यास इंस्टिट्यूट’ के छात्र-छात्रायें एवं प्रशिक्षक गण, आज सुबह ११ बजे अपने धर्मपुर स्थित इंस्टिट्यूट से पॉलिथीन/प्लास्टिक के खिलाफ नारे लगते हुए, नेहरू कॉलोनी, ए – ब्लॉक स्थित राजीव गाँधी पार्क में पहुँचे और पॉलीथिन के बहिष्कार को लेकर एक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। लोगों को पर्यावरण – संरक्षण के प्रति जागरूक करने की ‘अभ्यास इंस्टिट्यूट’ की यह एक प्रभावी एवं सराहनीय पहल है। नुक्कड़ नाटक को देखने के लिए आस-पास के लोगों ने पार्क में आकर ‘अभ्यास इंस्टिट्यूट’ के छात्रों व शिक्षकों की इस पहल के लिए सराहना की और उनका मनोबल बढ़ाया। ।