उत्तराखण्डताज़ा खबरें
आज आशा कार्यकर्ती एवं फैसिलिटेटर की 81 टीमों के द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में 11270 आबादी के अंतर्गत 2348 घरों का का निरीक्षण किया गया
आकाश ज्ञान वाटिका, सोमवार, 17 अगस्त 2020, देहरादून (जि.सू.का.)। जिलाधिकारी डाॅ० आशीष कुमार श्रीावस्तव द्वारा जनपद में प्रभावी रूप से डेंगू-मलेरिया उन्मूलन अभियान चलाये जाने हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में आज आशा कार्यकर्ती एवं फैसिलिटेटर की 81 टीमों के द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में 11270 आबादी के अंतर्गत 2348 घरों का का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान 150 घरों में मच्छर का लार्वा पाया गया तथा 12946 कंटेनर की जाँच के दौरान 548 कंटेनर में मच्छर का लार्वा पाया गया। उपरोक्त स्थानों पर पाये गये लार्वा को टीमों द्वारा नष्ट करते हुए डेंगू के प्रति जागरूक किया गया।
प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे डेंगू उन्मूलन अभियान एवं जनजागरूकता के फलस्वरूप जनपद में वर्तमान में डेंगू की स्थिति सामान्य है।